facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

अमेरिकी दवा बाजार में मंजूरी में भारतीय कंपनियां आगे

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

भारतीय फार्मा कंपनियां अमेरिकी दवा बाजार के लिए काफी बेकरार हैं, और यही वजह है कि कंपनियों ने अक्तूबर-दिसंबर 2007 की तिमाही में अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन (यूएस एफडीए) में सबसे ज्यादा आवेदन (ड्रग मास्टर फाइलिंग, डीएमएफ) इन्हीं के हैं ।
अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन में पिछली साल की आखिरी तिमाही में कुल 187 डीएमएफ हुए, जिनमें से 89 आवेदन भारतीय कंपनियों के थे। उद्योग जगत के सूत्रों और विश्लेषकों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 47.6 प्रतिशत आवेदक भारतीय कंपनियां ही थीं।
डीएमएफ बेहद गोपनीय और मालिक की संपत्ति होते हैं, जिन्हें अमेरिका के एफडीए को सौंपा जाता है, जिसमें उस दवा का फॉमूर्ला, प्रक्रिया, परीक्षण पध्दति और उत्पाद के निर्माण, पैकेजिंग और संयोजन के अन्य जरूरी आंकड़ों को बताया जाता है। अमेरिका के खाद्य और दवा प्रशासन को भेजे गए चीनी कंपनियों के आवेदन 20 से भी कम थे।
विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय फार्मा कंपनियों की ओर से 2007 की आखिरी तिमाही में अमेरिका खाद्य और दवा प्रशासन के पास भेजे गए आवेदनों में रैनबैक्सी के 13 आवेदन थे, जबकि डॉ. रेड्डीज और अरबिंदो फार्मा ने 10-10 आवेदन जमा किए थे।

First Published - March 4, 2008 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट