ताज, गेटवे, विवांता और जिंजर जैसे विभिन्न ब्रांडों वाली इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) अपने सभी ब्रांडों में वृद्धि देख रही है और खासकर उसका मिडस्केल सेगमेंट ब्रांड जिंजर प्रबंधन अनुबंधों के कारण तेज गति से बढ़ रहा है। यह बात आईएचसीएल के गैर कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कही।
टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने शेयरधारकों को बताया, ‘हरेक होटल ब्रांड बढ़ रहा है। जिंजर निश्चित रूप से ज्यादा तेजी से बढ़ेगा, क्योंकि इसमें प्रबंधन अनुबंध के तहत मजबूती आ रही है और निवेश का आकार भी कम (अन्य ब्रांडों की तुलना में) है।’
उन्होंने कहा कि ताज ब्रांड बढ़ेगा, लेकिन धीमी गति से। टाटा समूह के स्वामित्व वाली आईएचसीएल के जिंजर-ब्रांडेड होटलों की संख्या अप्रैल 2025 तक 103 थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 74 नए होटलों के लिए हस्ताक्षर किए और 26 नए होटल खोले, जिससे उसका कुल पोर्टफोलियो 380 होटलों तक पहुंच गया। कंपनी का समेकित एबिटा मार्जिन वित्त वर्ष 2025 में 35 फीसदी पर पहुंच गया।