facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Godrej Industries: गोदरेज इंडस्ट्रीज ने जुटाए 1,000 करोड़ रुपये

दोनों एनसीडी के लिए 250 करोड़ रुपये का बेस साइज और 250 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन रखा गया था।

Last Updated- November 19, 2024 | 8:17 PM IST
BNPL (Buy Now Pay Later)

गोदरेज ग्रुप की होल्डिंग कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मंगलवार को घरेलू ऋण बाजार से 1,000 करोड़ रुपये जुटाए। यह रकम नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए दो हिस्सों में जुटाई गई है। कंपनी ने 3.5 साल की अवधि वाले डिबेंचर्स पर 8.1% ब्याज दर पर 500 करोड़ रुपये जुटाए। इसके अलावा, 5 साल की अवधि वाले डिबेंचर्स पर 8.15% ब्याज दर पर 500 करोड़ रुपये जुटाए।

दोनों एनसीडी के लिए 250 करोड़ रुपये का बेस साइज और 250 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन रखा गया था। इन डिबेंचर्स को CRISIL और ICRA जैसी घरेलू रेटिंग एजेंसियों ने AA+ रेटिंग दी है। कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपनी जरूरतों को पूरा करने और वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए करेगी। यह कदम गोदरेज इंडस्ट्रीज के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

सूचना ज्ञापन के अनुसार, अगर एनसीडी की क्रेडिट रेटिंग में गिरावट आती है, तो ब्याज दर (कूपन) हर डिग्री की गिरावट पर 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) बढ़ जाएगी। अगर रेटिंग फिर से AA+ पर वापस आती है, तो ब्याज दर भी पहले की तरह हो जाएगी।

इस एनसीडी इश्यू को AK कैपिटल सर्विसेज ने मैनेज किया, जबकि कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप को डिबेंचर ट्रस्टी नियुक्त किया गया।

गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है, जो गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड, और गोदरेज प्रॉपर्टीज में हिस्सेदारी रखती है। यह कंपनी भारत की लीडिंग ओलियोकेमिकल्स निर्माता है, जो 100 से अधिक केमिकल्स का उत्पादन करती है, जिनका उपयोग 24 से अधिक उद्योगों में होता है। इसके अलावा, कंपनी खाद्य तेल, वनस्पति घी, और बेकरी फैट्स का भी निर्माण करती है।

First Published - November 19, 2024 | 8:17 PM IST

संबंधित पोस्ट