facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने आसिफ मालबारी को बनाया CFO, 10 अगस्त को करेंगे ज्वाइन

Last Updated- June 05, 2023 | 10:17 PM IST
Godrej Consumer Products appoints Asif Malbari as CFO, will join on August 10

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने सोमवार को घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने 10 अगस्त, 2023 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में आसिफ मालबारी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा, ‘आसिफ फिलहाल टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीएफओ हैं और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। समीर शाह, जीसीपीएल के वर्तमान सीएफओ, उपभोक्ता निवेश का नेतृत्व करने वाले समूह की भूमिका में नजर आएंगे।”

आसिफ 2018 में ज्वाइन करने के बाद से टाटा मोटर्स में लीडरशिप टीम का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में काम किया था। वह एक चार्टर्ड अकाउंट और कंपनी सेक्रेटरी हैं और सीए इंटरमीडिएट और फाइनल दोनों में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

अपने 23 वर्षों के करियर में, आसिफ ने बिजनेस पार्टनरिंग, खरीदारी, योजना और लॉजिस्टिक्स, कंट्रोलरशिप, ट्रेजरी, निवेशक संबंधों से लेकर ग्रुप परफॉर्मेंस मैनेजमेंट तक कई भूमिकाओं में काम किया है, जिसने उन्हें भारत और दुनिया भर में कई FMCG सेगमेंट में शानदार अनुभव प्रदान किया है।

GCPL ने यह भी घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने 14 नवंबर, 2023 से स्वतंत्र निदेशक के रूप में शालिनी पुचलपल्ली के नामांकन को मंजूरी दे दी है। स्वतंत्र निदेशक नरेंद्र अंबवानी जीसीपीएल बोर्ड में 12 साल की सेवा के बाद नवंबर 2023 में रिटायर होंगे।

GCPL में शालिनी की नियुक्ति महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके पास डिजिटल और टेक्नॉलजी का काफी ज्ञान और अनुभव है। इससे GCPL को बढ़ने और बेहतर बनने की योजना बनाने में मदद मिलेगी। जब शालिनी बोर्ड में शामिल होंगी, तो वह छठी महिला निदेशक होंगी, यानी कंपनी के बोर्ड में अब आधी निदेशक महिलाएं होंगी।

GCPL के कार्यकारी अध्यक्ष निसाबा गोदरेज ने कहा, “हमें खुशी है कि शालिनी पुचलपल्ली को GCPL के निदेशक मंडल में शामिल होने के लिए नामांकित किया गया है। शालिनी का लीडरशिप के साथ-साथ एफएमसीजी और टेक्नॉलजी दोनों में गहरी विशेषज्ञता हमारी परिवर्तनकारी यात्रा का मार्गदर्शन करने में बहुत मददगार होगी।”

शालिनी Google Customer Solutions की प्रबंध निदेशक और कंट्री हेड हैं, जहां वह भारत के लिए डिजिटल ईकोसिस्टम का निर्माण कर रही हैं। इसके पहले वह अमेज़ॅन इंडिया के साथ कैटेगरी डायरेक्टर और पेप्सिको के लिए लहर फूड्स बिजनेस की सीईओ रह चुकी हैं। शालिनी ने IIT मद्रास से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, XLRI से पर्सनल मैनेजमेंट और INSEAD से MBA किया है।

First Published - June 5, 2023 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट