facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने आसिफ मालबारी को बनाया CFO, 10 अगस्त को करेंगे ज्वाइन

Last Updated- June 05, 2023 | 10:17 PM IST
Godrej Consumer Products appoints Asif Malbari as CFO, will join on August 10

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने सोमवार को घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने 10 अगस्त, 2023 से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में आसिफ मालबारी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा, ‘आसिफ फिलहाल टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीएफओ हैं और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के डायरेक्टर हैं। समीर शाह, जीसीपीएल के वर्तमान सीएफओ, उपभोक्ता निवेश का नेतृत्व करने वाले समूह की भूमिका में नजर आएंगे।”

आसिफ 2018 में ज्वाइन करने के बाद से टाटा मोटर्स में लीडरशिप टीम का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में काम किया था। वह एक चार्टर्ड अकाउंट और कंपनी सेक्रेटरी हैं और सीए इंटरमीडिएट और फाइनल दोनों में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की है। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के सिडेनहैम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।

अपने 23 वर्षों के करियर में, आसिफ ने बिजनेस पार्टनरिंग, खरीदारी, योजना और लॉजिस्टिक्स, कंट्रोलरशिप, ट्रेजरी, निवेशक संबंधों से लेकर ग्रुप परफॉर्मेंस मैनेजमेंट तक कई भूमिकाओं में काम किया है, जिसने उन्हें भारत और दुनिया भर में कई FMCG सेगमेंट में शानदार अनुभव प्रदान किया है।

GCPL ने यह भी घोषणा की कि उसके निदेशक मंडल ने 14 नवंबर, 2023 से स्वतंत्र निदेशक के रूप में शालिनी पुचलपल्ली के नामांकन को मंजूरी दे दी है। स्वतंत्र निदेशक नरेंद्र अंबवानी जीसीपीएल बोर्ड में 12 साल की सेवा के बाद नवंबर 2023 में रिटायर होंगे।

GCPL में शालिनी की नियुक्ति महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके पास डिजिटल और टेक्नॉलजी का काफी ज्ञान और अनुभव है। इससे GCPL को बढ़ने और बेहतर बनने की योजना बनाने में मदद मिलेगी। जब शालिनी बोर्ड में शामिल होंगी, तो वह छठी महिला निदेशक होंगी, यानी कंपनी के बोर्ड में अब आधी निदेशक महिलाएं होंगी।

GCPL के कार्यकारी अध्यक्ष निसाबा गोदरेज ने कहा, “हमें खुशी है कि शालिनी पुचलपल्ली को GCPL के निदेशक मंडल में शामिल होने के लिए नामांकित किया गया है। शालिनी का लीडरशिप के साथ-साथ एफएमसीजी और टेक्नॉलजी दोनों में गहरी विशेषज्ञता हमारी परिवर्तनकारी यात्रा का मार्गदर्शन करने में बहुत मददगार होगी।”

शालिनी Google Customer Solutions की प्रबंध निदेशक और कंट्री हेड हैं, जहां वह भारत के लिए डिजिटल ईकोसिस्टम का निर्माण कर रही हैं। इसके पहले वह अमेज़ॅन इंडिया के साथ कैटेगरी डायरेक्टर और पेप्सिको के लिए लहर फूड्स बिजनेस की सीईओ रह चुकी हैं। शालिनी ने IIT मद्रास से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, XLRI से पर्सनल मैनेजमेंट और INSEAD से MBA किया है।

First Published - June 5, 2023 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट