facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Go First करेगी प्रैट ऐंड व्हिटनी पर मुकदमा! जानिए पूरा मामला

विमान कंपनी के 55 में से लगभग 24 विमानों को इंजन आपूर्ति में देर होने से खड़ा करना पड़ा है

Last Updated- March 10, 2023 | 10:44 PM IST
Go First
BS

गो फर्स्ट इंजन आपूर्ति में देरी की वजह से जमीन पर खड़े विमानों के लिए मार्च 2020 के बाद मुआवजा प्रदान करने में विफल रहने के मामले में प्रैट ऐंड व्हिटनी (पीडब्ल्यू) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

विमान कंपनी के लगभग 90 प्रतिशत बेड़े में पीडब्ल्यू के इंजन का इस्तेमाल होता है। विमान कंपनी के 55 में से लगभग 24 विमानों को पीडब्ल्यू द्वारा इंजन आपूर्ति में देर होने की वजह से खड़ा कर दिया गया है। गो फर्स्ट मार्च 2022 की तुलना में मार्च 2023 में 27 प्रतिशत कम उड़ानों का परिचालन कर रही है।

गो फर्स्ट के साथ पीडब्लू के करार में तीन मुख्य शर्तें शामिल हैं – पीडब्ल्यू को खराब इंजन के कारण विमान खड़े किए जाने के 48 घंटे के भीतर एक अतिरिक्त इंजन उपलब्ध कराना होगा, खराब इंजनों की नि:शुल्क मरम्मत की जाएगी क्योंकि वे वारंटी में हैं तथा खड़े विमानों के कारण ‘उत्पादकता के नुकसान’ के लिए विमान कंपनी को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

इस घटनाक्रम से अवगत एक सूत्र ने कहा ‘मार्च 2020 तक पीडब्ल्यू ने समय पर अतिरिक्त इंजन प्रदान किए, बिना पैसे के मरम्मत की और कुछ मुआवजा प्रदान किया। हालांकि उसके बाद विमान कंपनी को कुछ नहीं मिला है।’ पीडब्ल्यू और गो फर्स्ट ने बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों का जवाब नहीं दिया।

सूत्रों ने कहा कि गो फर्स्ट के प्रवर्तक वाडिया समूह ने पिछले 20 महीनों में विमान कंपनी में करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस दौरान उन्होंने करीब 1,300 करोड़ रुपये का कर्ज भी लिया है। सूत्रों ने कहा कि समूह ने शुरू में सोचा था कि पीडब्ल्यू के साथ लड़ाई इस मामले को जटिल बना देगी।

एक सूत्र ने कहा कि विमान कंपनी इंजन विनिर्माता से अपने करार संबंधी दायित्वों का सम्मान करने के लिए कहती आ रही है। अब साफ तौर पर जो तरीके हैं, उनमें से एक कानूनी रास्ता अपनाना है, जो उन्हें उनके दायित्वों की याद दिलाने वाला है। सूत्रों ने कहा कि विमान कंपनी मुकदमा दायर कर सकती है और इस मामले पर कानूनी सलाह ले रही है।

First Published - March 10, 2023 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट