अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की सालाना आम बैठक (AGM) में चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि समूह भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए वित्त पोषण का बड़ा हिस्सा राज्य स्तर पर है।
सोमवार को कंपनी की 32वीं एजीएम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शेयरधारकों को संबोधित करते हुए अदाणी ने कहा, ‘मूल रूप से हम एक बुनियादी ढांचा कंपनी हैं, हम आने वाले अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बाद में शेयरधारकों को बताया कि इस साल से अदाणी की सभी सूचीबद्ध कंपनियों की एजीएम जून के समान सप्ताह में आयोजित की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य चेयरमैन के जन्मदिन के साथ समूह के लिए एजीएम सीजन की शुरुआत करना है।
अदाणी 24 जून को 62 साल के हो गए हैं। अदाणी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भारत का खर्च 2.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है। उन्होंने भारत के बुनियादी ढांचा खर्च में राज्यों के योगदान पर जोर देते हुए कहा, ‘इससे भी अधिक जरूरी बात यह है कि, जब बुनियादी ढांचे पर खर्च के लिए मंच तैयार होता है, तो वित्त पोषण और क्रियान्वयन का बड़ा हिस्सा राज्य स्तर पर होता है।’
उन्होंने कहा कि समूह का परिचालन 24 भारतीय राज्यों में फैला हुआ है और और हम पहलों के कार्यान्वयन में राज्य सरकारों की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रत्यक्षदर्शी हैं। अदाणी ने हिंडनबर्ग घटनाक्रम को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘हमें एक विदेशी शॉर्ट सेलर के निराधार आरोपों का सामना करना पड़ा था। इस शॉर्ट सेलर ने हमारे दशकों के कठिन परिश्रम पर सवाल खड़े कर दिए थे।’
बुनियादी ढांचा अवसरों की राह में मौजूदा भूराजनीतिक चिंताओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में समूह के लिए मुख्य वित्तीय अधिकारी जुगशिंदर सिंह ने कहा, ‘हम नहीं मानते कि अल्पावधि समस्याओं से व्यापार मार्गों के विकास के दीर्घावधि दृष्टिकोण पर कोई बड़ा प्रभाव पड़ेगा।’
सिंह ने प्रमुख परियोजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘हम साइट पर लगभग 100 केवी के इलेक्ट्रोलाइजर की टेस्टिंग करने की प्रक्रिया में हैं। हम अगले कुछ वर्षों के दौरान ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम विकास एवं नियोजन कार्य पूरा कर लेंगे।’