facebookmetapixel
SBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यू

गेल इंडिया का मुनाफा: 31 फीसद इजाफा

Last Updated- December 07, 2022 | 2:02 PM IST

गेल इंडिया का 30 जून 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 31 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 897 करोड़ रुपये हो गया। सब्सिडी मद में प्रावधान में 74 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी ने मुनाफे में वृध्दि दर्ज की है।


समान तिमाही में कंपनी का कारोबार 35 प्रतिशत बढ़कर 5,731 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने  4,246 करोड़ रुपये के कारोबार पर 685 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ कमाया था। इसी तरह कर पूर्व लाभ 40 प्रतिशत बढ़कर 1,352 करोड़ रुपये हो गया।

बीपीसीएल को 1,066 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (बीपीसीएल) का जून, 2008 में समाप्त तिमाही को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और सब्सिडी दरों पर ईंधन बेचने के कारण  1,066 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी को 192 करोड़ रुपये का शुध्द लाभ हुआ था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष में 24,319 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,297 करोड़ रुपये हो गई।

गौरतलब है कि जून, 2006 तिमाही में कंपनी को 677 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी का सकल रिफाइनिंग मार्जिल मुंबई रिफाइनरी के लिए 9.29 डॉलर प्रति बैरल (जून 2007 में 6.50 डॉलर प्रति बैरल) और कोच्चि रिफाइनरी के लिए 18.65 डॉलर प्रति बैरल (जून 2007 में 7.97 डॉलर प्रति बैरल) रहा।

जेवीके पावर का शुध्द लाभ 208 प्रतिशत बढ़ा

जेवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का 30 जून 2008 को समाप्त तिमाही में शुध्द लाभ 207.89 प्रतिशत बढ़कर 40.55 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 13.17 करोड़ रुपये था। समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 38.82 प्रतिशत बढ़कर 141.37 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 101.83 करोड़ रुपये थी।

एनटीपीसी का शुध्द लाभ 27 फीसद घटा

एनटीपीसी का 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में शुध्द लाभ 27 घटकर 726.53 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द लाभ 2,369.93 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में एनटीपीसी की कुल आय 6 फीसदी बढ़कर 10,256.70 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जून, 2007 तिमाही में कंपनी ने 9,687.84 करोड़ रुपये आय दर्ज की थी।

यूटीवी का शुध्द मुनाफा 176 प्रतिशत बढ़ा

यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशंस का जून 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही के दौरान शुध्द लाभ पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9.09 करोड़ रुपये से 176 प्रतिशत बढ़कर 25.08 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का समान तिमाही में राजस्व 154.21 प्रतिशत बढ़कर 145.18 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 57.11 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने घोषणा की है कि कंपनी लगभग 300 करोड़ रुपये उसके गेमिंग विभाग में निवेश करेगी। इस 300 करोड़ रुपये में से 32 करोड़ रुपये अपनी गेमिंग कंपनी इग्निशन के शेयरों में हिस्सेदारी को 75 प्रतिशत से 95 प्रतिशत करने में निवेश करेगी। इसके अलावा भी उसकी विस्तार योजनाएं हैं।

सन फार्मा का शुध्द मुनाफा हुआ दोगुना

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में उसका संचयी शुध्द मुनाफा दोगुने से अधिक होकर 501.45 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 227.20 करोड़ रुपये था। सन फार्मास्युटिकल्स की जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में संचयी कुल आय बढ़कर 1,088.94 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 688.05 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कर पश्चात लाभ 24.5 फीसदी बढ़कर 280.78 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 225.39 करोड़ रुपये था।

टीवीएस मोटर का शुध्द मुनाफा 7 फीसद घटा

टीवीएस मोटर्स का 30 जून, 2008 को समाप्त पहली तिमाही में शुध्द मुनाफा 7.01 फीसदी घटकर 7.02 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वितत वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 7.55 करोड़ रुपये था। टीवीएस मोटर्स की जून 2008 को समाप्त हुई पहली तिमाही में कुल आय 15.37 फीसदी बढ़कर 924.74 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 801.56 करोड़ रुपये थी।

भूषण स्टील का शुध्द मुनाफा 35 प्रतिशत बढ़ा

भूषण स्टील लिमिटेड का 30 जून, 2008 को समाप्त तिमाही में एकल शुध्द मुनाफा 35.19 फीसदी बढ़कर 132.6 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - July 29, 2008 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट