कंज्यूमर ड्यूरेबल्स वस्तुओं के विनिर्माता जिंसों की बढ़ती लागत से जूझ रहे हैं और इस साल उन्हें अपने उत्पादों के दाम तीसरी बार बढ़ाने पड़े हैं। हालांकि उद्योग के भागीदारों का कहना है कि अगले महीने कीमतों में और इजाफा हो सकता है।
इस क्षेत्र की कंपनियों ने इस साल उत्पादों के दाम में 12 से 13 फीसदी का इजाफा किया है लेकिन अभी भी बढ़ी हुई कुल लागत की पूरी भरपाई नहीं हो पाई है। गोदरेज अप्लाइंसेस के कारोबार प्रमुख और कार्यकारी उपाध्यक्ष कमल नंदी ने कहा, ‘कच्चे माल की लागत इस साल 20 फीसदी बढ़ी है और कंपनियों ने तैयार उत्पादों के दाम 12 से 13 फीसदी बढ़ाए हैं। ऐसे में अभी भी करीब 6 से 8 फीसदी का अंतर है और उद्योग में एक बार और कीमतों में इजाफा किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि इस बार पहले से स्टॉक होने की वजह से एयर कंडीशनर के दाम में कम वृद्घि की गई थी। गोदरेज अप्लाइंसेस ने दिसंबर में उत्पादों के दाम 3 से 4 फीसदी बढ़ाए थे और जनवरी 2022 में 3 से 4 फीसदी दाम और बढ़ाए जा सकते हैं। मौजूदा कीमत बढ़तोरी के साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनियां वॉशिंग मशीन, टेलीविजन, एयर कंडीशनर आदि पर कुल 15 से 18 फीसदी के दायरे में दाम बढ़ाए हैं।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लाइंसेस मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सीईएएमए) के अध्यक्ष और हायर अप्लाइंसेस इंडिया के अध्यक्ष एरिक ब्रगैंजा ने कहा, ‘कुछ विनिर्माताओं में दाम बढ़ा दिए हैं और कुछ इसकी प्रक्रिया में हैं। कीमत वृद्घि में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है लेकिन इस बार इजाफा 5 से 8 फीसदी के दायरे में रहेगा।’
नंदी ने कहा, ‘हम त्योहारी मौसम के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि त्योहारों के दौरान दाम बढ़ाए जाएं जिससे मांग प्रभावित हो सकती है। इसलिए दिसंबर और जनवरी में रेफ्रिजेरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर जैसे उत्पादों के दाम बढ़ाए जाएंगे।’
थॉमसन ब्रांड का टेलीविजन बनाने वाली कंपनी सुपर प्लास्टोनिक्स के मुख्य कार्याधिकारी अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि अगर चिप की किल्लत बनी रही तो कंपनी जनवरी में 5 से 7 फीसदी दाम बढ़ा सकती है। विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक निलेश गुप्ता ने भी कीमतों में बढ़ातरी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कंपनियों ने सभी उत्पादों के दाम बढ़ाए हैं और अगले कुछ दिनों में एक बार और कीमतों में इजाफा करने के संकेत दिए हैं। गुप्ता ने कहा कि इस साल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के दाम 15 से 16 फीसदी बढ़े हैं। हालांकि दिसंबर और जनवरी 2022 में कीमतें बढ़ाने के बाद आगे दाम में इजाफा कच्चे माल की लागत पर निर्भर करेगा। हाल के समय में तांबा, स्टील, एल्युमीनियम, कच्चा तेल आदि के दाम अक्टूबर के उच्च स्तर से 15 फीसदी तक कम हुए हैं। अक्टूबर तक इनके दाम 15 से 140 फीसदी तक बढ़ गए थे। गुप्ता ने कहा कि टेलीविजन के दाम घटने की संभावना है क्योंकि दुनिया भर में पैनल के दाम में कमी आई है। हालांकि ओमीक्रोन संक्रमण के प्रसार से आपूर्ति शृंखला पर असर पड़ सकता है। नंदी ने कहा कि गोदरेज अप्लाइंसेस स्थानीय स्तर पर आपूर्ति बढ़ाने पर काम कर रही है।
