facebookmetapixel
Economic Survey 2026: इनकम टैक्स और कस्टम्स में बीच तालमेल जरूरी, कंपनियों को दोहरी जांच से मिलेगी राहतAdani Power Q3 results: अदाणी पावर को झटका! Q3 में मुनाफा 19% गिरा, जानिए वजहभारतीय बैंकिंग में AI अपनाने की रफ्तार अभी धीमी: इकोनॉमिक सर्वेसुबह 6 से रात 11 बजे तक जंक फूड के विज्ञापनों पर रोक लगे: इकोनॉमिक सर्वे की सिफारिशEconomic Survey 2026: मनरेगा का अस्तित्व खत्म, VB-G RAM G से ग्रामीण रोजगार को मिलेगा बूस्टबजट 2026 से पहले पेंशन पर बड़ा फैसला संभव! SBI रिसर्च की रायEconomic Survey 2025-26: यूरिया महंगी होगी? इकोनॉमिक सर्वे ने दिया बड़ा फॉर्मूला, किसान को मिलेगा पैसाEconomic Survey 2026: वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत की स्थिति बेहतर, टैरिफ के बावजूद ग्रोथ में तेजी – सीईए नागेश्वरनसुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलब

Foxconn भारत में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम प्लांट लगाने की योजना पर कर रही काम

लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन ने अब तक भारत में 10 अरब डॉलर का कारोबार किया है। साथ ही कंपनी आने वाले वर्ष में और निवेश की योजना बना रही है।

Last Updated- August 18, 2024 | 5:10 PM IST
Foxconn

ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी के चेयरमैन यंग लियू ने यहां यह जानकारी दी। इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड पर नजर रखते हुए फॉक्सकॉन अपने बैटरी विनिर्माण कारोबार का विस्तार कर रही है। इसका पहला संयंत्र ताइवान में स्थापित हो चुका है।

लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन का सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी खंड भारत में अभी शुरू हुआ है। लियू ने कहा, “हम भारत में अपने 3+3 भविष्य के उद्योग लगाने का भी इंतजार कर रहे हैं। मैं यहां उद्योग मंत्री से इस बारे में बात कर रहा हूं कि हम तमिलनाडु में बीईएसएस (बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली) पर कैसे सहयोग कर सकते हैं…।”

उन्होंने कहा, “फॉक्सकॉन ने 3+3 रणनीति के हिस्से के रूप में तीन प्रमुख उद्योगों – इलेक्ट्रिक वाहन, डिजिटल स्वास्थ्य और रोबोटिक्स उद्योग को प्राथमिकता दी है। इनमें से प्रत्येक में वर्तमान पैमाने 1.4 हजार अरब डॉलर और 20 प्रतिशत से अधिक संचयी वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ महत्वपूर्ण वृद्धि क्षमता है।”

Also read: Foxconn के चेयरमैन लियू ने पीएम मोदी से की मुलाकात, निवेश योजनाओं पर चर्चा

फॉक्सकॉन का बैटरी भंडारण कारोबार इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिक केंद्रित है। बीईएसएस सौर, पवन आदि जैसे नवीकरणीय स्रोतों से उत्पादित ऊर्जा के भंडारण को सक्षम बनाती है। कंपनी ने भारत में भी ईवी संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है। ईवी उत्पादन की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर लियू ने कहा कि यह ‘बहुत जल्द’ शुरू हो जाएगा।

लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन ने अब तक भारत में 10 अरब डॉलर का कारोबार किया है। साथ ही कंपनी आने वाले वर्ष में और निवेश की योजना बना रही है।

पद्म भूषण से सम्मानित लियू ने कहा कि अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की और महसूस किया कि भारत उन्नति की राह पर है।

लियू ने कहा, “पिछले वर्ष तक हमने 10 अरब डॉलर का कारोबार किया है। हम आने वाले वर्ष में और भी बहुत कुछ करेंगे।” लियू ने यहां फॉक्सकॉन के संयंत्र के पास कंपनी के केवल महिला कर्मचारियों के लिए बने आवासीय परिसर के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।

First Published - August 18, 2024 | 2:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट