facebookmetapixel
योगी सरकार ने स्टार्टअप्स को दी ₹325 करोड़ की सीधी मदद, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को भी दी मंजूरीGold Loan में रिकॉर्ड उछाल: 2 साल में गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ₹15 लाख करोड़ के पारAmazon में छंटनी की एक और लहर, जाएगी 16,000 कर्मचारियों की नौकरी; AI और ऑटोमेशन पर फोकसIIP Data: दिसंबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन दो साल के हाई 7.8% पर, माइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजीGold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिए

Apple के iPhone बनाने वाली कंपनी की भारत में बड़ी तैयारी, यमुना एक्सप्रेसवे के पास लग सकता है नया मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

ग्रेटर नोएडा में पहली नॉर्थ इंडिया फैक्ट्री के लिए Foxconn की 300 एकड़ ज़मीन पर नज़र

Last Updated- April 14, 2025 | 6:00 PM IST
Foxconn

Apple के लिए दुनियाभर में प्रोडक्ट्स बनाने वाली ताइवानी कंपनी Foxconn अब उत्तर भारत में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रही है। The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के पास 300 एकड़ ज़मीन की तलाश कर रही है।

अगर ये प्लांट बनता है तो यह कंपनी की बेंगलुरु में बन रही यूनिट से भी बड़ा हो सकता है। हालांकि अभी ये शुरुआती बातचीत का दौर है और सरकार से बातचीत जारी है। कंपनी यहां क्या-क्या बनाएगी, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है।

क्यों बढ़ रहा है Foxconn का झुकाव भारत की ओर?

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में यूनिट्स बढ़ाने से Foxconn को एक तरह का सेफ्टी नेट मिल जाएगा और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के नए अवसरों का फायदा भी। जिस तरह चेन्नई एक मजबूत इलेक्ट्रॉनिक्स हब बन रहा है, वैसे ही ग्रेटर नोएडा भी अब इस दिशा में तेज़ी से विकसित हो रहा है – यहां अच्छी सड़कें, एयरपोर्ट और सप्लायर कंपनियों का अच्छा नेटवर्क बन चुका है।

ज़मीन कहां मिलेगी और क्या है खास?

Foxconn जो ज़मीन देख रही है, वह Yamuna Expressway Industrial Development Authority (YEIDA) के तहत आती है। यह वही इलाका है जहां HCL और Foxconn की जॉइंट वेंचर कंपनी ने पहले ही 50 एकड़ ज़मीन ली है ताकि वहां सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग (OSAT) यूनिट लगाया जा सके। यह प्रोजेक्ट अभी सरकारी मंजूरी का इंतज़ार कर रहा है। इस ज़मीन की एक खासियत ये भी है कि यह भविष्य के जेवर एयरपोर्ट के पास है और NCR के कई अहम एक्सप्रेसवे से जुड़ी हुई है, जिससे लॉजिस्टिक्स काफी आसान होगी।

भारत में पहले से कहां-कहां है Foxconn

Foxconn की भारत में पहले से ही कई यूनिट्स हैं – तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में कंपनी काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में अपनी यूनिट बंद की है। अब उत्तर भारत में कदम रखने की तैयारी इसके विस्तार और विविधता लाने की रणनीति का हिस्सा है।

चीन से दूरी, भारत से नज़दीकी

Foxconn का ये कदम ऐसे समय पर आ रहा है जब दुनिया में सप्लाई चेन को लेकर भारी उथल-पुथल मची है। अमेरिका ने चीन से आयात पर 145% तक का भारी टैक्स लगाया है, जबकि भारत से निर्यात पर 26% का टैरिफ लगाया गया है। ऐसे में Foxconn जैसी वैश्विक कंपनियां चीन पर निर्भरता घटाकर भारत जैसे विकल्पों की ओर बढ़ रही हैं।

भारत में बनेंगे 22 अरब डॉलर के iPhone

Apple भी अब भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने में जुटा है। हाल ही की रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में अब हर साल करीब 22 अरब डॉलर के iPhone बनाए जाएंगे। Bloomberg ने पहले ही बताया था कि अब दुनिया में बनने वाले कुल iPhone का करीब 20% हिस्सा भारत से आता है। वित्त वर्ष 2024-25 में Apple ने भारत से ₹1.5 लाख करोड़ (करीब $17.4 अरब) के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं।

First Published - April 14, 2025 | 5:53 PM IST

संबंधित पोस्ट