facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनी

Agilus में PE हिस्सेदारी की बायबैक करेगी Fortis Healthcare! FY26 के EBITDA की 20 गुना कीमत पर हो सकता है सौदा

नुवामा के विश्लेषकों ने कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए रकम का इंतजाम ऋण द्वारा किया जाएगा जो 10 से 10.5 प्रतिशत की दर पर 1,500 करोड़ रुपये का ऋण होगा।

Last Updated- August 08, 2024 | 10:03 PM IST
Fortis healthcare

फोर्टिस हेल्थकेयर अपनी डायग्नोस्टिक शाखा एजिलस डायग्नोस्टिक्स में पीई कंपनियों की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,780 करोड़ रुपये में खरीदने वाली है, इससे एजिलस का मूल्य 5,700 करोड़ रुपये आंका गया है। पीई पुट ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

फोर्टिस को इस संबंध में एनवाईएलआईएम जैकब बैलास इंडिया फंड 3 एलएलसी (एनजेबीआईएफ) से पहले ही 905 करोड़ रुपये मूल्य की 15.86 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए पत्र मिल चुका है। बाकी पीई निवेशकों – इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) और रिसर्जेंस पीई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, जिसे पहले एविगो पीई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, के पत्र 13 अगस्त तक मिलने की उम्मीद है।

5,700 करोड़ रुपये वाले इस सौदे में एजिलस का मूल्य वित्त वर्ष 26 की अपेक्षित ईवी/एबिटा का 20 गुना है। नुवामा के विश्लेषकों ने कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए रकम का इंतजाम ऋण द्वारा किया जाएगा जो 10 से 10.5 प्रतिशत की दर पर 1,500 करोड़ रुपये का ऋण होगा।

उन्होंने कहा कि इससे मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है। फोर्टिस की डायग्नोस्टिक शाखा एजिलस ने 55.5 करोड़ रुपये के एबिटा और 18 प्रतिशत के मार्जिन के साथ वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 309.6 करोड़ का शुद्ध राजस्व दर्ज किया है।

डॉ लाल पैथलैब्स का 8 अगस्त, 2024 तक बाजार पूंजीकरण 26,669.89 करोड़ रुपये है। इसने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 534 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है। एक अन्य प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का 8 अगस्त, 2024 तक बाजार पूंजीकरण 10,575.16 रुपये है। मेट्रोपोलिस ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 292.27 करोड़ रुपये का राजस्व और वित्त वर्ष 24 के दौरान 1,103.43 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

First Published - August 8, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट