facebookmetapixel
1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगा

Agilus में PE हिस्सेदारी की बायबैक करेगी Fortis Healthcare! FY26 के EBITDA की 20 गुना कीमत पर हो सकता है सौदा

नुवामा के विश्लेषकों ने कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए रकम का इंतजाम ऋण द्वारा किया जाएगा जो 10 से 10.5 प्रतिशत की दर पर 1,500 करोड़ रुपये का ऋण होगा।

Last Updated- August 08, 2024 | 10:03 PM IST
Fortis healthcare

फोर्टिस हेल्थकेयर अपनी डायग्नोस्टिक शाखा एजिलस डायग्नोस्टिक्स में पीई कंपनियों की 31 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,780 करोड़ रुपये में खरीदने वाली है, इससे एजिलस का मूल्य 5,700 करोड़ रुपये आंका गया है। पीई पुट ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं।

फोर्टिस को इस संबंध में एनवाईएलआईएम जैकब बैलास इंडिया फंड 3 एलएलसी (एनजेबीआईएफ) से पहले ही 905 करोड़ रुपये मूल्य की 15.86 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए पत्र मिल चुका है। बाकी पीई निवेशकों – इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) और रिसर्जेंस पीई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, जिसे पहले एविगो पीई इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, के पत्र 13 अगस्त तक मिलने की उम्मीद है।

5,700 करोड़ रुपये वाले इस सौदे में एजिलस का मूल्य वित्त वर्ष 26 की अपेक्षित ईवी/एबिटा का 20 गुना है। नुवामा के विश्लेषकों ने कहा है कि इस अधिग्रहण के लिए रकम का इंतजाम ऋण द्वारा किया जाएगा जो 10 से 10.5 प्रतिशत की दर पर 1,500 करोड़ रुपये का ऋण होगा।

उन्होंने कहा कि इससे मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है। फोर्टिस की डायग्नोस्टिक शाखा एजिलस ने 55.5 करोड़ रुपये के एबिटा और 18 प्रतिशत के मार्जिन के साथ वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 309.6 करोड़ का शुद्ध राजस्व दर्ज किया है।

डॉ लाल पैथलैब्स का 8 अगस्त, 2024 तक बाजार पूंजीकरण 26,669.89 करोड़ रुपये है। इसने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 534 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है। एक अन्य प्रमुख डायग्नोस्टिक कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का 8 अगस्त, 2024 तक बाजार पूंजीकरण 10,575.16 रुपये है। मेट्रोपोलिस ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में 292.27 करोड़ रुपये का राजस्व और वित्त वर्ष 24 के दौरान 1,103.43 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था।

First Published - August 8, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट