facebookmetapixel
छोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकस

MSME योजना का लाभ उठाने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए जारी होगा अंतिम आदेश

अब तक 24 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने अपनी एसआईपी दाखिल की है। यह योजना विश्व बैंक के सहयोग से 2022 में शुरू की गई थी।

Last Updated- July 09, 2024 | 9:58 PM IST
MSME

केंद्र सरकार 4 राज्यो व 7 केंद्र शासित प्रदेशों को एमएसएमई का प्रदर्शन बढ़ाने और तेज करने (रैंप) की योजना के तहत धन पाने के लिए अंतिम आदेश जारी करने पर विचार कर रहा है। इस योजना के तहत राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को अपनी रणनीतिक निवेश योजना (एसआईपी) दाखिल करनी है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘एमएसएमई मंत्रालय चार राज्यों को अंतिम आदेश जारी करने की योजना बना रहा है, जिन्होंने आरएएमपी योजना का लाभ लेने के लिए अपनी परियोजना का ब्योरा अब तक दाखिल नहीं किया है। इनमें छत्तीसगढ़, झारखंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश सहित 4 राज्य व 7 केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, लक्षद्वीप और पुदुच्चेरी शामिल हैं।’

अब तक 24 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने अपनी एसआईपी दाखिल की है। यह योजना विश्व बैंक के सहयोग से 2022 में शुरू की गई थी। इसका मकसद केंद्र और राज्यों के स्तर पर संस्थानों व प्रशासन में सुधार, केंद्र व राज्यों के साथ लिंकेज में सुधार और साझेदारी व एमएसएमई की बाजार व ऋण तक पहुंच मजबूत करना, तकनीकी उन्नयन व देरी से भुगतान का समाधान व हरित एमएसएमई तैयार करना है।

First Published - July 9, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट