facebookmetapixel
AI का बोझ, क्या भारत को झेलनी पड़ेगी ज्यादा बिजली कटौती?ऑटो सेक्टर में पैसा लगाने का मौका? मोतीलाल ओसवाल ने चुने 3 बड़े स्टॉकभारत में ETF निवेश ने बनाया रिकॉर्ड, AUM ₹10 लाख करोड़ के पार; निवेशकों की गोल्ड-सिल्वर में बढ़ी दिलचस्पीMCX से लेकर TVS Motor तक: BSE500 के 11 शेयरों ने छुआ नया शिखर, निवेशकों की बल्ले-बल्लेIRCTC Rules: क्या ट्रेन में भी फ्लाइट जैसी एक्स्ट्रा बैगेज फीस लगती है? जानें नियम₹7,600 का सोना ₹1.35 लाख कैसे पहुंचा? जानें 20 साल में शेयर मार्केट के मुकाबले कैसा रहा प्रदर्शनRVNL, JWL, KEC समेत 9 शेयरों में तेजी का इशारा, सुपरट्रेंड ने दिया बड़ा संकेतभारत-न्यूजीलैंड FTA पर मुहर, भारतीयों के लिए हर साल 1,667 स्किल्ड वीजा का रास्ता साफ₹18,000 करोड़ के ऑर्डर हाथ में, Construction Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, 6-9 महीने में ₹1,073 जाएगा भाव!2026 में FMCG सेक्टर में बेहतर ग्रोथ की उम्मीद, मार्जिन में दिख सकता है बेहतर सुधार

FBB बना टेलीकॉम कंपनियों की जंग का नया अखाड़ा, Jio ने पेश किया प्लान, अब Airtel पर टिकी नजरें

विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को निकट भविष्य में 5G संबं​धित पूंजीगत व्यय में विस्तार और सेवा छोड़ने वाले ग्राहकों पर नजर रखनी चाहिए

Last Updated- April 21, 2023 | 9:08 PM IST
Reliance Jio
BS

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स – रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Jio की पैरेंट कंपनी), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और वोडफोन आइडिया (VI) के शेयरों में वर्तमान कैलेंडर वर्ष में अब तक 23 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी है क्योंकि अ​धिक शुल्क और स्मार्टफोनों की बढ़ती कीमत के बीच वायरलेस कस्टमर सेक्टर में वृद्धि होने लगी है।

तुलनात्मक रूप से बेंचमार्क S&P, BSE Sensex और इस सेक्टर का सूचकांक BSE टेलीकॉम क्रमशः 1.9 प्रतिशत और 12 प्रतिशत लुढ़क चुका है। ACE इक्विटी के आंकड़ों से यह जानकारी मिलती है। अलबत्ता विश्लेषकों को उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति जल्द ही बदल जाएगी क्योंकि टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर विकास के अगले चरण – फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड (FBB) सेक्टर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

मिसाल के तौर येस सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक पीयूष पांडे और नितिन तिवारी FBB के विकास में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं। इस क्षेत्र में कम पैठ, किफायती शुल्क और वायरलेस डेटा के मुकाबले अंतर मूल्य में गिरावट के कारण ऐसा है। उन्होंने हाल ही में एक नोट में लिखा है ‘इसके अलावा घर से काम, घर पर रहकर सीखने वगैरह से FBB के ग्राहकों की मांग बढ़ेगी।’

हाल ही में Jio ने 198 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाला FBB प्लान शुरू किया है। फाइबर-टु-द-होम (FTTH) प्लान 399 रुपये मासिक वाले इसके पहले के बेस प्लान से सस्ता है। उपयोगकर्ताओं के पास छह ओवर-द-टॉप (OTT) एप्लिकेशन (Apps) और 400 लाइव टेलीविजन चैनलों के लिए प्रति माह अतिरिक्त 100 रुपये तथा 14 OTT Apps और 550 लाइव टीवी चैनलों के लिए प्रति माह 200 का भुगतान करने का विकल्प भी होगा।

Also Read: 5G कनेक्टिविटी में सुधार के लिए टेलीकॉम कंपनियों से मुलाकात करेगा TRAI

नया प्लान केवल Jio के नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो कंपनी को ग्राहकों की किसी भी गिरावट से बचाता है।

एमके ग्लोबल के विश्लेषक संतोष सिन्हा और पुलकित चावला कहते हैं ‘हमारा मानना है कि शुरू किए गए नए प्लान उन ग्राहकों के लिए उपयुक्त हैं, जो अपने डायरेक्ट-टु-होम (DTH)/केबल, OTT और ब्रॉडबैंड प्लान अलग से खरीदते हैं क्योंकि उपयोगकर्ताओं का झुकाव प्रति माह 800 रुपये से 1,400 रुपये खर्च करने का होता है। हमारे विचार से ग्राहक ये प्लान खरीदकर अपनी बिलिंग राशि का 40 प्रतिशत तक बचा सकते हैं। इन नए शुल्क के कार्यान्वयन से नई योजना की ओर रुख करने में भी तेजी आएगी।’

विश्लेषकों का मानना है कि Airtel को सेवा छोड़कर जाने वाले ग्राहकों से बचने के लिए जल्द ही अपने प्रतिस्पर्धी प्लान शुरू करने चाहिए।

ICICI सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक संजेश जैन कहते हैं कि FTTH की ओर रुख के सा​थ उपयोगकर्ता आधार में गिरावट के कारण Airtel का DTH राजस्व/एबिटा में पहले ही गिरावट थी। हमें Airtel की घरेलू सेवाओं (FTTH कारोबार) पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है क्योंकि अ​धिक स्पीड वाले उपयोगकर्ता (प्रति सेकंड 40 MB या 40 MBPS से अधिक) 10 MBPS स्पीड पर आने की संभावना नहीं है। हालांकि अगर Airtel प्रतिस्पर्धी सेवाएं शुरू करने में विफल रहती है, तो वह FTTH ग्राहकों की बाजार हिस्सेदारी गंवा सकती है।

Also Read: भारत में बढ़ा 5G का दबदबा…यह राज्य है पहले नंबर पर

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2023 में भारत के FBB ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 24 प्रतिशत या 7,60,000 बढ़कर 3.31 करोड़ हो गई है।

JioFiber ने FBB के 1,90,000 ग्राहक (सालाना आधार पर 62 प्रतिशत इजाफा) जोड़े और 23.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ बाजार की अगुआ बनी रही। Airtel ने FBB के 1,40,000 ग्राहक (सालाना आधार पर 35 प्रतिशत अ​धिक) ग्राहक जोड़े।

मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि TRAI इस बात की जांच कर रहा है कि Airtel और Jio द्वारा पेश किए गए कुछ हालिया FBB प्लान द्वारा शुल्क और प्रसारण नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है। इसने टेलीकॉम कंपनियों से जवाब मांगा है।

निवेश रणनीति

जेफरीज ने 900 रुपये के लक्ष्य के साथ Airtel को अपग्रेड करके ‘खरीदें’ रेटिंग दी है क्योंकि उसे इस बात की उम्मीद है किAirtel प्रति उपयोगकर्ता के अपने औसत राजस्व (ARPU) में 2022-23 के मुकाबले 2024-25 के दौरान 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी और 5G की तैनाती के बीच बाजार हिस्सेदारी में इजाफा नजर आएगा। इस बीच प्रभुदास लीलाधर ने Airtel के संबंध में 1,008 रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज के संबंध में 2,878 रुपये का लक्ष्य रखा है।

First Published - April 21, 2023 | 9:08 PM IST

संबंधित पोस्ट