अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के साथ पूंजी बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रही आपूर्ति शृंखला सेवा यूनिकॉर्न डेल्हीवरी ने उपभोक्ता से उपभोक्ता एक्सप्रेस पार्सल सेवा शुरू की है। कंपनी ने इसे डेल्हीवरी
डायरेक्ट नाम दिया है जो ग्राहकों को अपने दरवाजे से पार्सल को भारत के 19,000 पिन कोड और 2,500 शहरों में भेजने की सुविधा प्रदान करती है।
डेल्हीवरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री) रोहन शानभाग ने कहा, ‘हम एक ऐसे क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं जो अभी भी काफी हद तक पारंपरिक बना हुआ है। हमारा लक्ष्य प्रौद्योगिकी समर्थ ऑनलाइन बुकिंग को आपके दरवाजे तक लाना है। रणनीतिक तौर पर यह हमारे
व्यापक एवं देश भर में मौजूद नेटवर्क का स्वाभाविक विस्तार है। इस पहल से एंटरप्राइज एवं व्यक्तिगत ग्राहकों के लिए पसंदीदा सेवा प्रदाता के रूप में हमारी स्थिति कहीं अधिक मजबूत होगी।’
ग्राहक अब किसी स्टोर पर जाकर इंतजार करने के बजाय अपने पार्सल के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। दरवाजे तक पिकअप सेवा उपलब्ध कराने के लिए सुरक्षा एवं स्वच्छता संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पूरा पालन करने के अलावा रियल टाइम पार्सल ट्रैकिंग सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
कंपनी अगले साल के आरंभ में 4 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।