facebookmetapixel
GST रेट कट के बाद कंजम्प्शन थीम पर अगले हफ्ते खुल रहे दो नए फंड; क्यों है खास? किसे करना चाहिए निवेशमिथुन मन्हास बने BCCI के 37वें अध्यक्ष, रघुराम भट नए कोषाध्यक्ष; चयन समितियों में भी हुआ बड़ा फेरबदलKarur stampede: करूर रैली में भगदड़ कैसे हुई, जिसने 39 लोगों की जान ले लीCorporate Actions: स्प्लिट, बोनस और डिविडेंड का तिहरा तोहफा, यह हफ्ता निवेशकों के लिए त्योहार जैसाWeWork India IPO: 3 अक्टूबर से खुलेगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, इश्यू साइज ₹3,000 करोड़Market Outlook: RBI की ब्याज दर और टैरिफ फैसलों से तय होगा बाजार का रुखUK Digital ID cards: क्या है ब्रिटेन की डिजिटल ID कार्ड योजना और कैसे रोकेगी अवैध प्रवास?MCap: TCS पर भारी दबाव, Reliance और Infosys सहित 10 कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावटAadhaar Update: 1 अक्टूबर से आधार में बदलाव करना पड़ेगा महंगा, समय पर कर लें ये सुधारAir India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 से

Eternal Q1FY26 result: मुनाफा 90% घटकर ₹25 करोड़ पर आया, रेवेन्यू 70% बढ़ा; शेयर 5% उछला

Eternal Q1FY26 result: पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 70.39% बढ़कर ₹7,167 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹4,206 था।

Last Updated- July 21, 2025 | 5:03 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

Eternal Q1FY26 result: फूड डिलीवर करने वाली दिग्गज कंपनी जोमैटो की पैरेट कंपनी ईटरनल ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। Q1FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 90.11% घटकर केवल ₹25 करोड़ रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने ₹253 करोड़ का मुनाफा कमाया था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 35.89% घटा है। पिछली तिमाही में यह ₹39 करोड़ था।

Also Read: NBFC Stock: ICICI सिक्योरिटीज ने गिराई रेटिंग, फिर भी नुवामा ने क्यों दिया 240 का टारगेट, जानें

ईटरनल का रेवेन्यू 70% बढ़ा

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि हालांकि पहली तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 70.39% बढ़कर ₹7,167 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह ₹4,206 था। तिमाही आधार पर भी कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 22.86% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह ₹5,833 करोड़ था।

Q1FY26 में कंपनी की कुल आय 69.31% बढ़कर ₹7,521 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹4,442 करोड़ थी।

कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर ₹7,433 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹4,203 करोड़ था।

क्विक कॉमर्स मॉडल में बड़ा बदलाव

30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान समूह ने अपने क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मार्केटप्लेस मॉडल से मार्केटप्लेस और इन्वेंट्री-आधारित मॉडल के मिश्रण की ओर बदलाव की प्रक्रिया शुरू की है।

ईटरनल ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान, ग्रुप ने अपने क्विक कॉमर्स सेगमेंट में मार्केटप्लेस मॉडल से मार्केटप्लेस और इन्वेंट्री-आधारित मॉडल के मिश्रण की ओर बदलाव की प्रक्रिया शुरू की है। इस बदलाव के चलते ब्लिंकिट प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को सीधे बिक्री किए जाने के कारण क्विक कॉमर्स सेगमेंट के तहत रेवेन्यू में वृद्धि होगी, जबकि हाइपरप्योर सप्लाई (B2B बिजनेस) में रेवेन्यू घटेगा क्योंकि गैर-रेस्टोरेंट B2B खरीदार अब ब्लिंकिट प्लेटफॉर्म पर विक्रेता नहीं रहेंगे।”

Also Read: Jane Street फिर से शुरू करेगी ट्रेडिंग, समझें आर्बिट्राज बनाम मार्केट मैनिपुलेशन को लेकर क्या है ये पूरा मामला

ब्लिंकिट फूड्स के गठन की दी जानकारी

इसके साथ ही कंपनी ने ब्लिंकिट फूड्स के गठन की जानकारी भी स्टॉक एक्सचेंज को दी। ब्लिंकिट फूड्स के गठन के बाद, यह कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और एक संबंधित पक्ष (रिलेटेड पार्टी) होगी।

ईटरनल ने कहा, “ब्लिंकिट फूड्स को एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव है, जो भोजन सेवाओं के व्यवसाय में कार्य करेगी—जिसमें इनोवेशन, तैयारी, सोर्सिंग, बिक्री और ग्राहकों तक भोजन की डिलीवरी जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।”

BSE पर, कंपनी का शेयर 5.38% उछलकर ₹271.20 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - July 21, 2025 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट