facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

हिकल के नियंत्रण को लेकर भाई-बहन के बीच झगड़ा, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

Last Updated- March 23, 2023 | 9:14 PM IST
Siblings fight over control of Hikal

केमिकल फर्म हिकल के नियंत्रण को लेकर जारी पारिवारिक टकराव ने नया मोड़ ले लिया है। कंपनी में प्रवर्तक सुगंधा हीरेमठ और उनके पति ने सुगंधा के भाई बाबा कल्याणी एवं परिवार के ​खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

हीरेमठ ने न्यायालय से 1994 के पारिवारिक निपटान का अनुरोध किया है, जिसके तहत बाबा कल्याणी पक्ष को अपनी पूरी हिस्सेदारी हीरेमठ को बेचनी है।

करीब 2,000 करोड़ रुपये के राजस्व वाली इस रसायन कंपनी में दोनों पक्षों की 34-34 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं रिटेल/संस्थागत निवेशकों की 28 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में हिकल ने कहा है कि हीरेमठ परिवार भारत फोर्ज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (MD) बाबासाहेब कल्याणी, उनकी निवेश कंपनियों और पारिवारिक सदस्यों के ​खिलाफ अदालत गया है।

उच्च न्यायालय में शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होगी।

हिकल ने कहा है कि उसे इस कानूनी प्रक्रिया के संबंध में किसी मुआवजे, जुर्माने आदि से संबं​धित वित्तीय प्रभाव की आशंका नहीं है। बयान में कहा गया है, ‘हम समझते हैं कि एक कंपनी के तौर पर, जहां तक प्रतिवादियों में से एक का संबंध है, कंपनी में बाबा कल्याणी समूह के स्वामित्च वाले शेयर मौजूदा मुकदमे की विषय वस्तु का आधार हैं, और कंपनी को किसी भी तरीके से रोकना, चाहे परोक्ष या अपरोक्ष तरीके से, उसके ​खिलाफ दावे हैं। ’

हिकल का शेयर 307 रुपये पर सपाट बंद हुआ और उसका कुल बाजार पूंजीकरण 3,800 करोड़ रुपये है। कंपनी की स्थापना 1990 के दशक के शुरू में हीरेमठ परिवार द्वारा कल्याणी परिवार से ऋण लेकर की गई थी। कंपनी की स्थापना के वक्त यह समझौता हुआ था कि कल्याणी समूह अपनी हिस्सेदारी हीरेमठ को बेचेगा। लेकिन यह पुनर्खरीद अब तक नहीं की गई है।

इस बारे में गुरुवार को बाबा कल्याणी को भेजे गए ईमेल संदेश का जवाब अभी तक नहीं मिला है।

First Published - March 23, 2023 | 9:14 PM IST

संबंधित पोस्ट