facebookmetapixel
ITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, संकट गहराया26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगीJane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राज

DGCA ने Spicejet को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटाया, 3 फीसदी चढ़े शेयर

DGCA दिशानिर्देशों के अनुसार टिप्पणियों पर SpiceJet ने उचित कार्रवाई की

Last Updated- July 25, 2023 | 1:37 PM IST
SpiceJet

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने SpiceJet को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

बुरे दौर से गुजर रही एयरलाइन को हाल ही में बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था। DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपर्याप्त रखरखाव और पिछले साल मानसून के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘ऐसे में पूरे भारत में 11 लोकेशन पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर DHC Q-400 विमानों के बेड़े की 51 जांच की गईं। इस दौरान कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया गया। DGCA दलों ने 95 टिप्पणियां कीं।’

Also Read: DGCA से हरी झंडी, Go First फिर भरेगी उड़ान

उन्होंने कहा कि निष्कर्ष सामान्य प्रकृति के थे और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने उन्हें महत्वपूर्ण नहीं माना।

अधिकारी ने कहा, ‘DGCA दिशानिर्देशों के अनुसार टिप्पणियों पर एयरलाइन ने उचित कार्रवाई की, जिसके चलते SpiceJet को DGCA की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया गया है।’

बता दें कि DGCA ने SpiceJet को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत रखा है। पहले इस खबर के बारे में एयरलाइन ने इनकार किया था। समाचार एजेंसी की तरफ से संपर्क करने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था, ‘जानकारी बिल्कुल गलत है और इसका दृढ़ता से खंडन किया जाता है।”

Also Read: अगली सुनवाई में Spicejet के चेयरमैन अजय सिंह को मौजूद रहने का आदेश

DGCA की तरफ से इस खबर के आते ही कंपनी के शेयरों ने 4 फीसदी से ऊपर की छलांग लगा दी। फिलहाल, खबर लिखे जाने तक (12:54 बजे) कंपनी के शेयर BSE पर करीब 3 फीसदी ऊपर ट्रेड कर रहे थे।

First Published - July 25, 2023 | 12:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट