facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

अगली सुनवाई में Spicejet के चेयरमैन अजय सिंह को मौजूद रहने का आदेश

स्पाइसजेट के वकील संदीप सेठी ने कहा, इस चरण में जल्द सुनवाई की इजाजत देने की कोई वजह नजर नहीं आती और मामले पर 5 सितंबर को सुनवाई की जा सकती है।

Last Updated- July 24, 2023 | 10:17 PM IST
SpiceJet chief Ajay Singh takes over as president of ASSOCHAM

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को किफायती विमानन सेवा कंपनी स्पाइसजेट के चेयरमैन (Spicejet Chairman) और प्रबंध निदेशक को 5 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में उपस्थित रहने का आदेश दिया है।

अदालत ने स्पाइसजेट और अजय सिंह को अगली सुनवाई से पहले अपनी परिसंपत्तियों का खुलासा करने वाला शपथपत्र भी जमा कराने के लिए नोटिस भी जारी किया है।

काल एयरवेज (Kal Airways) और मारन के वकील मनिंदर सिंह ने 13 फरवरी के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को देखते हुए अपनी दलील शुरू की। इस आदेश में स्पाइसजेट से कहा गया है कि वह काल एयरवेज व कलानिधि मारन को 3 महीने के भीतर 75 करोड़ रुपये का भुगतान करे, जो आर्बिट्रेशन के फैसले के तहत ब्याज की देनदारी है।

सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि अगर स्पाइसजेट रकम चुकाने में नाकाम रहती है तो आर्बिट्रेशन के फैसले वाली पूरी 380 करोड़ रुपये की पूरी रकम काल एयरवेज व कलानिधि मारन के हक में पूरी तरह क्रियान्वितहो जाएगी। सिंह ने आज उच्च न्यायालय से कहा कि स्पाइसजेट किसी भी अदालत के आदेश का पालन नहीं कर रही है।

स्पाइसजेट के वकील संदीप सेठी ने कहा, इस चरण में जल्द सुनवाई की इजाजत देने की कोई वजह नजर नहीं आती और मामले पर 5 सितंबर को सुनवाई की जा सकती है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 29 मई को आदेश दिया था कि स्पाइसजेट अपने पूर्व प्रवर्तक सन ग्रुप के कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये चुकाए और विमानन कंपनी को चार हफ्ते के भीतर अपनी परिसंपत्तियों के संबंध में शपथपत्र जमा कराए।

First Published - July 24, 2023 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट