नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन कंपनियों को त्योहारों के दौरान हवाई किराये में बेतहाशा वृद्धि रोकने के वास्ते प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने का निर्देश दिया है। रविवार की शाम जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, नागर विमानन मंत्रालय ने कहा, ‘डीजीसीए को मंत्रालय ने त्योहारों के दौरान हवाई किराये पर नजर रखने और कीमतें बढ़ने की स्थिति में उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है।’
विमानन कंपनियों के साथ बातचीत में नियामक ने कहा कि विमानन कंपनियों ने यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त क्षमता तैनात करने की प्रतिबद्धता जताई है। इंडिगो 42 सेक्टरों में करीब 730 अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेंगी। इसी तरह, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिलकर 20 सेक्टरों में 486 अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करेंगी और स्पाइसजेट भी 38 सेक्टरों पर 546 अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी।
मंत्रालय ने कहा, ‘डीजीसीए ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है और विमान कंपनियों को त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के वास्ते अतिरिक्त उड़ानें संचालित कर उड़ान क्षमता बढ़ाने के लिए कहा है।’
आमतौर पर अक्टूबर से दिसंबर तक दशहरा, दीवाली और क्रिसमस जैसे त्योहारों के कारण काफी अधिक यात्रा होती है, जिस कारण प्रमुख मार्गों पर हवाई किराया बढ़ जाता है। मंत्रालय ने कहा कि नियामक त्योहारों के दौरान यात्रियों के हितों की रक्षा के लिए हवाई किराए और उड़ान क्षमताओं पर कड़ी निगरानी रखेगा।
विमानन विश्लेषक सिरियम के अनुसार, भारतीय विमानन कंपनियां अक्टूबर में हर हफ्ते 22,945 घरेलू उड़ानें संचालित करेंगी, जो पिछले साल के मुकाबले 2.1 फीसदी कम है।