facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

DGCA ने Air India पर लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना, बुजुर्ग यात्री को व्हीलचेयर नहीं देने का है मामला

Air India ने कहा कि बुजुर्ग यात्री दूसरी व्हीलचेयर का इंतजार करने के बजाय अन्य व्हीलचेयर पर बैठी अपनी पत्नी के साथ चलने लगे थे।

Last Updated- February 29, 2024 | 11:36 PM IST
एक साथ 'सिक लीव' पर चले गए Air India Express के क्रू मेंबर्स, कैंसिल हुई कई फ्लाइट, Air India Express cancels several flights due to cabin crew shortage

मुंबई हवाईअड्डे पर एक 80 वर्षीय यात्री की मौत होने के दो सप्ताह बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

बीती 12 फरवरी को भारतीय मूल के अमेरिकी 80 वर्षीय बुजुर्ग को अनुरोध के बाद भी विमानन कंपनी की ओर से मुंबई हवाईअड्डे पर व्हीलचेयर नहीं दी गई जिसके बाद वह विमान से उतरकर पैदल ही टर्मिनल की ओर जाने लगे। कुछ मिनट बाद वह गिर गए और हृदयाघात से उनकी मौत हो गई।

जानकारी दी गई कि उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के लिए दो व्हीलचेयर बुक की थी मगर विमान के निकास द्वार पर सिर्फ एक व्हीलचेयर ही मिल सकी। उन्होंने अपनी पत्नी को उस पर बिठा दिया और इंतजार करने के बजाय पैदल चलने लगे। मामले के बाद विमानन नियामक ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

डीजीसीए ने कहा सभी विमानन कंपनियों को इस बारे में एक परामर्श भी जारी किया गया है। उनसे कहा गया है कि जिन यात्रियों को विमान पर चढ़ने या उतरने के दौरान मदद की जरूरत होती है, उनके लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर की व्यवस्था होनी चाहिए।

एयर इंडिया ने नियामक को 20 फरवरी को जवाब सौंपा था। कंपनी ने कहा कि बुजुर्ग यात्री दूसरी व्हीलचेयर का इंतजार करने के बजाय अन्य व्हीलचेयर पर बैठी अपनी पत्नी के साथ चलने लगे थे। मगर नियामक के अनुसार विमानन कंपनी नियमों का अनुपालन करने में विफल रही।

First Published - February 29, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट