facebookmetapixel
BlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमीकल्पतरु का मुनाफा दोगुना: दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 89% बढ़ागोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

DGCA ने Air India पर लगाया 30 लाख रुपये का जुर्माना, बुजुर्ग यात्री को व्हीलचेयर नहीं देने का है मामला

Air India ने कहा कि बुजुर्ग यात्री दूसरी व्हीलचेयर का इंतजार करने के बजाय अन्य व्हीलचेयर पर बैठी अपनी पत्नी के साथ चलने लगे थे।

Last Updated- February 29, 2024 | 11:36 PM IST
एक साथ 'सिक लीव' पर चले गए Air India Express के क्रू मेंबर्स, कैंसिल हुई कई फ्लाइट, Air India Express cancels several flights due to cabin crew shortage

मुंबई हवाईअड्डे पर एक 80 वर्षीय यात्री की मौत होने के दो सप्ताह बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

बीती 12 फरवरी को भारतीय मूल के अमेरिकी 80 वर्षीय बुजुर्ग को अनुरोध के बाद भी विमानन कंपनी की ओर से मुंबई हवाईअड्डे पर व्हीलचेयर नहीं दी गई जिसके बाद वह विमान से उतरकर पैदल ही टर्मिनल की ओर जाने लगे। कुछ मिनट बाद वह गिर गए और हृदयाघात से उनकी मौत हो गई।

जानकारी दी गई कि उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के लिए दो व्हीलचेयर बुक की थी मगर विमान के निकास द्वार पर सिर्फ एक व्हीलचेयर ही मिल सकी। उन्होंने अपनी पत्नी को उस पर बिठा दिया और इंतजार करने के बजाय पैदल चलने लगे। मामले के बाद विमानन नियामक ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

डीजीसीए ने कहा सभी विमानन कंपनियों को इस बारे में एक परामर्श भी जारी किया गया है। उनसे कहा गया है कि जिन यात्रियों को विमान पर चढ़ने या उतरने के दौरान मदद की जरूरत होती है, उनके लिए पर्याप्त संख्या में व्हीलचेयर की व्यवस्था होनी चाहिए।

एयर इंडिया ने नियामक को 20 फरवरी को जवाब सौंपा था। कंपनी ने कहा कि बुजुर्ग यात्री दूसरी व्हीलचेयर का इंतजार करने के बजाय अन्य व्हीलचेयर पर बैठी अपनी पत्नी के साथ चलने लगे थे। मगर नियामक के अनुसार विमानन कंपनी नियमों का अनुपालन करने में विफल रही।

First Published - February 29, 2024 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट