facebookmetapixel
बड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, 2026 के पहले दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचल

बेंगलुरु में भूनी जाएगी कोस्टा कॉफी

Last Updated- December 06, 2022 | 11:02 PM IST

कोस्टा कॉफी के लिए कॉफी बीन भूनने का काम ब्रिटेन की व्हाइटब्रेड कंपनी की सहायक कंपनी बेंगलुरु में कर सकती है।


जैसा कि कोस्टा कॉफी देशभर के अपने आउटलेटों के लिए कॉफी बीन भूनाने के लिए बेंगलुरु के बयार्स समूह से बात कर रही है। अगर यह सौदा हो जाता है तो रोस्टरी जल्द ही भारत में कॉफी शृंखला के लिए बीन्स भूनना शुरू कर देगी। फिल्हाल भारतीय कॉफी के शैकीनों के लिए कंपनी अपनी लंदन की रोस्टरी से कॉफी बीन्स मंगवाती है।


कोस्टा इंडिया की विस्तार योजना के बारे में कोस्टा कॉफी (भारत) के कंट्री हेड पॉल रॉबिनसन का कहना है कि भारत में 30 प्रतिशत से अधिक के सालाना दर से विकास कर रहे कॉफी बाजार के साथ कोस्टा कॉफी की अगले तीन से चार वर्षो में 300 और कोस्टा कॉफी आउटलेट खोलने की योजना है। चंडीगढ़ में जल्द ही बनने वाले आईटी पार्क में एक स्टोर के साथ इस वित्त वर्ष में कंपनी शहर में 5 से 7 स्टोर खोलने की योजना भी बना रही है।


पंचकुला में कोस्टा कॉफी स्टोर खोलने की घोषणा के मौके पर पॉल ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में 15 से 20 और स्टोर खोलने की है जो अंबाला, चंडीगढ़, पटियाला, करनाल, जालंधर और शिमला में खोले जाएंगे। कंट्री हेड ने आउटलेटों की विस्तार योजना में देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड, जो कोस्टा कॉफी के लिए भारत में विशेष प्रमुख फै्रंचाइजी है (रवि जयपुरिया कंपनी का हिस्सा) की ओर से 150 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।


इस वित्त वर्ष के अंत तक कोस्टा कॉफी भारत में 80 से 100 स्टोर खोलने के बारे में सोच रही है। पॉल का कहना है कि कंपनी ऐयरपोर्ट जैसी जगहों पर भी अपने स्टोर खोलने के बारे में सोच रही है, बाद में वह होटलों, अस्पतालों के साथ गठजोड़ कर वहां भी स्टोर खोल सकती है।


उनका कहना है कि भारत, रूस, और चीन कोस्टा कॉफी के लिए महत्वपूर्ण बाजार हैं और कोस्टा इंटरनैशनल दूसरे देशों जैसे कि तुर्की, सिंगापुर और कुद एशियाई देशों से भी वहां कॉफी बीन भूनने जैसे काम के बारे में बातचीत कर रही है। फिलवक्त दुनियाभर में मौजूद अपने 1000 स्टोरों को बढ़ाकर 2010 तक 200 करने पर भी कोस्टा इंटरनैशनल विचार कर रही है।

First Published - May 12, 2008 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट