facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

बेंगलुरु में भूनी जाएगी कोस्टा कॉफी

Last Updated- December 06, 2022 | 11:02 PM IST

कोस्टा कॉफी के लिए कॉफी बीन भूनने का काम ब्रिटेन की व्हाइटब्रेड कंपनी की सहायक कंपनी बेंगलुरु में कर सकती है।


जैसा कि कोस्टा कॉफी देशभर के अपने आउटलेटों के लिए कॉफी बीन भूनाने के लिए बेंगलुरु के बयार्स समूह से बात कर रही है। अगर यह सौदा हो जाता है तो रोस्टरी जल्द ही भारत में कॉफी शृंखला के लिए बीन्स भूनना शुरू कर देगी। फिल्हाल भारतीय कॉफी के शैकीनों के लिए कंपनी अपनी लंदन की रोस्टरी से कॉफी बीन्स मंगवाती है।


कोस्टा इंडिया की विस्तार योजना के बारे में कोस्टा कॉफी (भारत) के कंट्री हेड पॉल रॉबिनसन का कहना है कि भारत में 30 प्रतिशत से अधिक के सालाना दर से विकास कर रहे कॉफी बाजार के साथ कोस्टा कॉफी की अगले तीन से चार वर्षो में 300 और कोस्टा कॉफी आउटलेट खोलने की योजना है। चंडीगढ़ में जल्द ही बनने वाले आईटी पार्क में एक स्टोर के साथ इस वित्त वर्ष में कंपनी शहर में 5 से 7 स्टोर खोलने की योजना भी बना रही है।


पंचकुला में कोस्टा कॉफी स्टोर खोलने की घोषणा के मौके पर पॉल ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में 15 से 20 और स्टोर खोलने की है जो अंबाला, चंडीगढ़, पटियाला, करनाल, जालंधर और शिमला में खोले जाएंगे। कंट्री हेड ने आउटलेटों की विस्तार योजना में देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड, जो कोस्टा कॉफी के लिए भारत में विशेष प्रमुख फै्रंचाइजी है (रवि जयपुरिया कंपनी का हिस्सा) की ओर से 150 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।


इस वित्त वर्ष के अंत तक कोस्टा कॉफी भारत में 80 से 100 स्टोर खोलने के बारे में सोच रही है। पॉल का कहना है कि कंपनी ऐयरपोर्ट जैसी जगहों पर भी अपने स्टोर खोलने के बारे में सोच रही है, बाद में वह होटलों, अस्पतालों के साथ गठजोड़ कर वहां भी स्टोर खोल सकती है।


उनका कहना है कि भारत, रूस, और चीन कोस्टा कॉफी के लिए महत्वपूर्ण बाजार हैं और कोस्टा इंटरनैशनल दूसरे देशों जैसे कि तुर्की, सिंगापुर और कुद एशियाई देशों से भी वहां कॉफी बीन भूनने जैसे काम के बारे में बातचीत कर रही है। फिलवक्त दुनियाभर में मौजूद अपने 1000 स्टोरों को बढ़ाकर 2010 तक 200 करने पर भी कोस्टा इंटरनैशनल विचार कर रही है।

First Published - May 12, 2008 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट