facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Ola Electric से लेकर Vedanta और HDFC Bank तक, बुधवार को इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजरबिना भारी सब्सिडी के दौड़ने लगी EV ग्रोथ, क्या भारत तैयार है इलेक्ट्रिक भविष्य के लिए?Canara Bank की टॉप पोस्ट पर प्राइवेट बैंकों की एंट्री, 6 उम्मीदवार मैदान मेंRBI अब क्यों नहीं गिरने से बचा रहा रुपया? वजह सामने आईStock Market Today: एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत; आज चढ़ेगा बाजार ?नवंबर में भारत से आईफोन का निर्यात 2 अरब डॉलर तक पहुंचा, बना नया रिकार्डएवेरा कैब्स ने 4,000 ब्लू स्मार्ट इलेक्ट्रिक कारें अपने बेड़े में शामिल करने की बनाई योजनाGST बढ़ने के बावजूद भारत में 350 CC से अधिक की प्रीमियम मोटरसाइकल की बढ़ी बिक्रीJPMorgan 30,000 कर्मचारियों के लिए भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटरIPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा

नई लाइसेंस व्यवस्था से दूरसंचार कंपनियों की चिंता बढ़ी

नई अथॉराइजेशन व्यवस्था से निवेशकों को खतरा: दूरसंचार कंपनियों की सरकार को चेतावनी

Last Updated- September 27, 2024 | 10:22 PM IST
Indus Towers

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को आशंका है कि सरकार के साथ ‘अनुबंधात्मक समझौते’ से जुड़ी मौजूदा लाइसेंस व्यवस्था की जगह नियामक द्वारा प्रस्तावित नई ‘अथॉराइजेशन व्यवस्था’ उनके निवेशकों और निवेशों के लिए खतरा पैदा कर सकती है। इससे बड़ी नियामकीय अनिश्चतता पैदा हो सकती है।

इस कदम पर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड के बीच व्यापक सहमति है और वे ताकत के साथ इसका विरोध कर रही हैं। इनमें से कुछ की दलील है कि नई व्यवस्था उनके संविदात्मक अधिकारों को सीमित करेगी और सरकार द्वारा जारी किए गए किसी भी विशिष्ट नियम और शर्तों को चुनौती देने का उनका अधिकार सीमित हो जाएगा।

ये चिंताएं भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की 18 सितंबर की सिफारिश के बाद सामने आई हैं। ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों के साथ समझौता करने के बजाय उन्हें नए दूरसंचार अधिनियम के तहत सर्विस अथॉराइजेशन प्रदान करने का सुझाव दिया है। यह भी कहा गया है कि अथॉराइजेशन एक संक्षिप्त दस्तावेज होना चाहिए जिसमें नियमों के माध्यम से निर्धारित सेवा के लिए आवश्यक जानकारी और नियम व शर्तें शामिल हों।

हालांकि दूरसंचार कंपनियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अथॉराइजेशन संबंधित नियमों में केवल आवेदन प्रक्रिया, पात्रता की शर्तें आदि जैसे व्यापक पहलुओं के लिए ही प्रावधान होना चाहिए, विस्तृत नियम व शर्तें सरकार और सेवा प्रदाता के बीच अनुबंध का हिस्सा बनी रहनी चाहिए। मंगलवार को संचार मंत्री माधव राव सिंधिया के साथ शीर्ष दूरसंचार अधिकारियों की बैठक में भी इस मामले पर चर्चा हुई थी।

एक प्रमुख दूरसंचार कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने इस कदम के विपरीत प्रभावों का जिक्र करते हुए कहा कि निवेशक (चाहे वैश्विक हों या घरेलू) चिंतित होंगे। इससे नियामकीय स्थिरता खतरे में पड़ जाएगी क्योंकि नियमों में लगातार बदलाव हो रहे हैं और उन्हें चुनौती देने के लिए विकल्प बहुत कम हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कई दूरसंचार कंपनियां वैश्विक निवेशकों की ओर देख रही हैं तो यह बदलाव निवेशकोंको पुनर्विचार पर मजबूर करेगा। दूरसंचार कंपनियों का यह भी कहना है कि मौजूदा लाइसेंसिंग व्यवस्था में बड़े परिवर्तन की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह पिछले 25 वर्षों से अच्छी तरह काम कर रही है और अगर अथॉराइजेशन व्यवस्था लागू भी करनी है तो उसमें वर्तमान लाइसेंस व्यवस्था की संविदात्मक प्रकृति को बनाए रखना चाहिए, जिसे बदला नहीं जा सकता।

दूरसंचार कंपनियों ने कहा है कि अथॉराइजेशन समझौते में किसी भी बदलाव की स्थिति में सरकार के लिए यह अनिवार्य होगा कि वह किसी भी परिवर्तन को लागू करने से पहले दूरसंचार कंपनियों के साथ आपसी सहमति बनाए।

First Published - September 27, 2024 | 10:22 PM IST

संबंधित पोस्ट