facebookmetapixel
India-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल

Coffee Day ने दिसंबर तिमाही में 434 करोड़ रुपये के भुगतान में चूक की

गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों के मामले में चूक राशि 200 करोड़ रुपये हैं। जबकि ब्याज 44.77 करोड़ रुपये है।

Last Updated- January 04, 2024 | 10:21 PM IST
Coffee Day Enterprises

कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. ने बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-सूचीबद्ध प्रतिभूतियों के एवज में दिये जाने वाले 433.91 करोड़ रुपये के ब्याज और मूल राशि को लौटाने में चूक की है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज लि. (सीडीईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नकदी संकट के कारण ब्याज और मूल राशि लौटाने में चूक हुई है।

सीडीईएल को कर्ज पर मूल राशि के लौटाने को लेकर 183.36 करोड़ रुपये देने थे, लेकिन वह इसकी अदायगी नहीं कर पाई। इसके अलावा वह इसपर 5.78 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान भी नहीं कर पायी। गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों के मामले में चूक राशि 200 करोड़ रुपये हैं। जबकि ब्याज 44.77 करोड़ रुपये है। यह राशि 31 दिसंबर को दी जानी थी, लेकिन कंपनी नहीं दे पायी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ब्याज और मूल राशि के भुगतान में चूक के कारण… बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने कंपनी को कर्ज वापस लेने का नोटिस भेजा है…।’’

First Published - January 4, 2024 | 7:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट