facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

भारतीय कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी होने पर ही लग सकेंगे चीन के कारखाने

दुनिया भर में करीब 80 फीसदी वैश्विक मोबाइल उपकरण चीन से पहुंचते हैं और आपूर्ति श्रृंखला चीन की कंपनियों के ही हाथ में है

Last Updated- March 23, 2023 | 9:46 PM IST
ICEA wants bars raised for Chinese firms

चीन की कंपनियां यदि भारत की मोबाइल उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्ति श्रृंखला में शामिल होकर कारखाना लगाना चाहेंगी तो उन्हें भारतीय साझेदार को कम से कम 51 फीसदी हिस्सेदारी सौंपनी पड़ सकती है।

एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘अब सहमति बन रही है कि ऐसे संयुक्त उद्यमों में भारतीय साझेदारों की 51 फीसदी हिस्सेदारी होनी चाहिए ताकि प्रबंधन और निदेशक मंडल पर उनका नियंत्रण हो।’

यह कदम अहम है क्योंकि कई वै​श्विक एवं भारतीय कंपनियां मोबाइल उपकरण एवं पुर्जा विनिर्माण क्षेत्र में चीन की कंपनियों के साथ साझे उपक्रम स्थापित करने की संभावनाएं तलाश रही हैं। उनका कहना है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा किसी उत्पाद के लिए आवश्यक उस प्रौद्योगिकी की अहमियत से जुड़ी होनी चाहिए, जिसे चीन की कंपनी सौंपना चाहती है।

इंडियन सेल्युलर ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ने सरकार को सुझाव दिया है कि ग्रेड प्रणाली के आधार पर सीमा निर्धारित की जा सकती है। उदाहरण के लिए पैसिव और ऐक्टिव पुर्जों, कैमरा मॉड्यूल, कनेक्टर, रिंगर आदि के लिए FDI की सीमा 51 फीसदी रखने का सुझाव दिया गया है।

उसके हिसाब से मैकेनिक्स, माइक्रोफोन, कीपैड आदि के लिए FDI की सीमा 49 फीसदी रखी जा सकती है। पैकेजिंग जैसे अन्य क्षेत्रों के लिए FDI की सीमा महज 24 फीसदी रखने का सुझाव दिया गया है।

इससे सुनिश्चित होगा कि देश चीन से आयात पर निर्भर न रहे और भारत में ही प्रमुख पुर्जों का मूल्यवर्द्धन हो सके। ऐसे में आपूर्ति श्रृंखला कहीं अ​धिक सुरक्षित हो सकती है।
कुछ वैश्विक कंपनियां संयुक्त उद्यम के लिए बराबर हिस्सेदारी वाले ढांचे पर जोर दे रही हैं। उनका कहना है कि इसके बिना अ​धिकतर चीनी कंपनियां अपनी प्रौद्योगिकी साझा नहीं करना चाहेंगी।

पिछले कुछ महीनों में चीन से FDI के मुद्दे पर सरकार के रुख में कुछ बदलाव आया है। साल 2020 में भारत-चीन सीमा पर गतिरोध बढ़ने के बाद सरकार का रुख काफी सख्त हो गया था। मगर मोबाइल उपकरण एवं अन्य क्षेत्रों की वैश्विक एवं भारतीय कंपनियों की लगातार मांग के बाद कुछ छूट दी गई है। उनका कहना है कि य​दि देश इस क्षेत्र में अपने निर्यात लक्ष्य को हासिल करना चाहता है तो आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने के लिए चीन से मदद की दरकार होगी।

सरकार ने भारतीय कंपनियों से उन चीनी आपूर्तिकर्ताओं के नाम मांगे हैं, जो भारतीय कंपनियों के साथ संयुक्त उद्यम के जरिये यहां अपने कारखाने लगाना चाहती हैं। सरकार द्वारा शुरुआती जांच के बाद उन चीनी कंपनियों को किसी भारतीय संयुक्त उद्यम साझेदार के साथ बातचीत करनी होगी।

बातचीत के बाद अंतिम चरण में अप्रैल 2020 के प्रेस नोट 3 के तहत FDI मंजूरी के लिए उन्हें सरकार से संपर्क करना पड़ेगा। प्रेस नोट में कहा गया था कि उन देशों की कंपनियों को भारत में निवेश के लिए सरकार से FDI मंजूरी लेनी होगी, जिनकी जमीनी सीमा भारत से लगती है। प्रेस नोट 3 के तहत नियमों में कोई ढील नहीं दी गई है।

इस नीति के तहत ऐपल पुर्जों की आपूर्ति करने वाले चीन के अपने 17 वेंडरों में से 14 के निवेश के लिए मंजूरी पाने की योजना बना रही है। ऐपल ने मूल्य के लिहाज से अपनी 12 से 20 फीसदी आईफोन असेंबली क्षमता 2026 तक भारत में लाने की योजना बनाई है। इनमें से 10 आपूर्तिकर्ता प्रेस नोट 3 जारी होने से पहले से ही भारत आ गए थे। मगर सूत्रों का कहना है कि यदि वे भारत में और निवेश करना चाहेंगे तो उन्हें भी संयुक्त उद्यम के लिए मंजूरी लेनी होगी।

करीब 80 फीसदी वै​श्विक मोबाइल उपकरण आपूर्ति श्रृंखला चीन में है और उसका संचालन चीन की कंपनियां करती हैं। भारत ने 2026 तक इस क्षेत्र में निर्यात का वैश्विक केंद्र बनने की योजना बनाई है।

First Published - March 23, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट