facebookmetapixel
PhysicsWallah IPO की तगड़ी लिस्टिंग, ₹145 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट पर दिया 4932 रुपये का फायदाJioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलबStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचेप्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बड़ा कटौती का अलर्ट! क्या शेयर बाजार में आने वाला है नया तूफान?ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांट

केमिकल कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

Fineotex ने अपने Q3 FY25 के नतीजे भी जारी कर दिए हैं, जो थोड़े फीके रहे।

Last Updated- February 13, 2025 | 8:23 PM IST
Dividend

अगर आप Fineotex Chemical Limited (FCL) के निवेशक हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस स्मॉल-कैप स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी ने 20% इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है। हर शेयर पर ₹0.40 का फायदा, और कुल मिलाकर कंपनी ₹4.58 करोड़ अपने शेयरहोल्डर्स को देगी।

डिविडेंड का पैसा उन सभी निवेशकों को मिलेगा जिनका नाम 18 फरवरी 2025 तक कंपनी के रिकॉर्ड में होगा। और हां, ये पैसा आपके खाते में 14 मार्च 2025 तक आ जाएगा।

अब बात करते हैं कंपनी के प्रदर्शन की। Fineotex ने अपने Q3 FY25 के नतीजे भी जारी कर दिए हैं, जो थोड़े फीके रहे। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले कंपनी की इनकम 9% गिरकर ₹130.91 करोड़ पर आ गई। हालांकि, ऑपरेटिंग EBITDA ₹34.29 करोड़ रहा और EBITDA मार्जिन 27.2% पर बना रहा।

कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय टिबरेवाला का कहना है कि ये गिरावट बस थोड़े समय के लिए है। उनके मुताबिक, FMCG सेक्टर में डिमांड थोड़ी कमजोर रही, लेकिन ग्राहकों का भरोसा अब भी बरकरार है। टेक्सटाइल बिजनेस शानदार परफॉर्म कर रहा है और इस तिमाही में कंपनी ने 30 नए ग्राहक जोड़े हैं।

इसके अलावा, Fineotex अब सिर्फ टेक्सटाइल तक सीमित नहीं रहना चाहती। कंपनी ऑयल एंड गैस और वाटर ट्रीटमेंट जैसे नए क्षेत्रों में भी कदम बढ़ा रही है। उनका नया प्लांट Q2 FY26 तक तैयार हो जाएगा, जिससे उनकी प्रोडक्शन क्षमता और भी मजबूत होगी।

कंपनी के पास फिलहाल ₹300 करोड़ से ज्यादा का कैश बैलेंस है, जिसे वह नए बिजनेस अधिग्रहण के लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। मतलब, आने वाले समय में और बड़े फैसले हो सकते हैं, जो निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।

First Published - February 13, 2025 | 8:17 PM IST

संबंधित पोस्ट