facebookmetapixel
ऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरो

चुनौतियां कम होने से सीमेंट फर्में होंगी मजबूत!

सीमेंट कंपनियों का प्रति टन एबिटा चौथी तिमाही के दौरान क्रमिक रूप से 200 से 300 रुपये तक सुधरने के आसार

Last Updated- February 27, 2023 | 6:48 PM IST
Cement

चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 23) की मार्च तिमाही (चौथी तिमाही) में सीमेंट कंपनियां कमाई के बेहतर आंकड़े दर्ज कर सकती हैं क्योंकि इनपुट लागत कम हो रही है, मूल्य निर्धारण गतिविधि दोबारा शुरू रही है और सीमेंट की मांग स्थिर बनी हुई है। हालांकि कंपनियां अपने परिदृश्य के संबंध में सतर्क रहते हुए उम्मीद जता रही हैं, लेकिन विश्लेषक और क्षेत्र के विशेषज्ञ आशावान बने हुए हैं।

ब्रोकर फर्म आईडीबीआई कैपिटल ने सीमेंट क्षेत्र पर अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि सीमेंट कंपनियों के मामले में प्रति टन एबिटा चौथी तिमाही के दौरान क्रमिक रूप से 200 से 300 रुपये तक सुधर सकता है। ब्रोकर हाउस ने कहा कि मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत तक की मात्रात्मक वृद्धि, ईंधन लागत में 10 प्रतिशत की क्रमिक गिरावट और इस अवधि के दौरान एक से चार प्रतिशत की क्रमिक मूल्य वृद्धि से इसे मदद मिलने की संभावना है।

विशेषज्ञों के मुताबिक तीसरी तिमाही में सीमेंट कंपनियों का प्रति टन एबिटा औसतन 760 से 780 रुपये था, जो एक ससाल पहले की तुलना में 120 से 130 रुपये कम रहा। तीसरी तिमाही के दौरान सीमेंट कंपनियों के एबिटा में क्रमिक रूप से प्रति टन 180 से 190 रुपये का सुधार हुआ था। चौथी तिमाही में इस पैमाइश में इजाफा होने के आसार हैं।

पिछले सप्ताह एक रिपोर्ट में अनुसंधान और रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि सीमेंट निर्माण के लिए उपयोग किए जाने वाले कोयले और पेट्रोलियम कोक के दाम कम हो रहे हैं, जिससे कंपनियों के परिचालन मार्जिन में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें : PACL मामले में SEBI समिति ने निवेशकों को ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स देने को कहा

क्रिसिल के एसोसिएट निदेशक (अनुसंधान) कौस्तुभ मजूमदार ने कहा कि वित्त वर्ष 23 की सितंबर तिमाही में दशक के निचले स्तर तक की गिरावट के बाद ईंधन के दामों में नरमी की वजह से उद्योग का मार्जिन दिसंबर तिमाही में 390 आधार अंक तक सुधर कर 13.8 प्रतिशत हो गया। कंपनियों के परिचालन मार्जिन में होने वाला बड़ा सुधार ईंधन के दामों में निरंतर नरमी पर निर्भर करेगा।

मजूमदार ने कहा कि सीमेंट कंपनियों की उत्पादन लागत में एक-तिहाई (30-35 फीसदी) हिस्सा बिजली और ईंधन की लागत का होता है। हालांकि रूस-यूक्रेन युद्ध ने पिछले साल आपूर्ति पक्ष की चिंताओं को बढ़ा दिया था, लेकिन अब ये दिक्कतें कम हो गई हैं।

First Published - February 27, 2023 | 6:48 PM IST

संबंधित पोस्ट