facebookmetapixel
AI-फर्स्ट स्टार्टअप्स ने दी भारत के 264 अरब डॉलर के IT सेक्टर को चुनौती2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियां

Byju’s ने BCCI के साथ 158 करोड़ रुपये के बकाया मसले पर किया समझौता, ऋणदाताओं ने जताई आपत्ति

एनसीएलएटी के चेन्नई पीठ को कहा गया है कि बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन ने मंगलवार को क्रिकेट बोर्ड को 50 करोड़ रुपये चुका दिया है।

Last Updated- August 01, 2024 | 6:11 AM IST
Byju's

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) को जानकारी दी कि उसने संकटों का सामना कर रही एडटेक कंपनी बैजूस के साथ 158 करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि के मसले पर समझौता कर लिया है। कंपनी पर यह बकाया क्रिकेटरों की जर्सी से संबंधित सौदे के लिए है। हालांकि, एनसीएलएटी ने ऋणदाताओं की समिति (एलओसी) का गठन 1 अगस्त तक टाल दिया है। तब मामले की अगले सुनवाई होगी।

लॉ प्लेटफॉर्म बार ऐंड बेच के मुताबिक, एनसीएलएटी के चेन्नई पीठ को कहा गया है कि बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन ने मंगलवार को क्रिकेट बोर्ड को 50 करोड़ रुपये चुका दिया है। अधिकरण को यह भी जानकारी दी गई है कि शुक्रवार यानी 2 अगस्त को कंपनी क्रिकेट बोर्ड को अतिरिक्त 25 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और नौ अगस्त तक शेष 83 करोड़ रुपये एडटेक फर्म चुका देगी।

मगर बैजूस के अमेरिकी ऋणदाताओं ने इस समझौते का विरोध किया है। उन्होंने एनसीएलएटी को बताया कि कंपनी ने भ्रष्ट तरीके से कर्ज चुकाया है और रकम चुकाने के लिए चोरी के पैसों का उपयोग किया गया है।

ऋणदाताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि बैजू रवींद्रन और रिजू रवींद्रन दोनों भाइयों ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की साजिश रची है। रोहतगी ने कहा, ‘जो व्यक्ति वेतन देने की स्थिति में नहीं है वह अचानक 150 करोड़ रुपये की भुगतान कैसे कर सकता है। यह हमारा पैसा है जिसे इन लोगों ने निकाला है।’

अपने आरोपों को साबित करने के लिए रोहतगी ने बैजूस की अमेरिकी कंपनी बैजूस अल्फा के खिलाफ ऋणशोधन अक्षमता मामले में डेलावेयर की अदालत के फैसले का एक अंश भी पढ़ा। उन्होंने दलील दी कि आर्थिक तंगी के बीच बैजू रवींद्र दुबई भाग गया है। अमेरिकी ऋणदाताओं ने आरोप लगाया है कि बैजूस के संस्थापकों ने गैरकानूनी ढंग से 53.3 करोड़ डॉलर के ऋण का दुरुपयोग किया है और इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

First Published - August 1, 2024 | 6:10 AM IST

संबंधित पोस्ट