facebookmetapixel
SBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Byju’s ने BCCI के साथ 158 करोड़ रुपये के बकाया मसले पर किया समझौता, ऋणदाताओं ने जताई आपत्ति

एनसीएलएटी के चेन्नई पीठ को कहा गया है कि बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन ने मंगलवार को क्रिकेट बोर्ड को 50 करोड़ रुपये चुका दिया है।

Last Updated- August 01, 2024 | 6:11 AM IST
Byju's

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) को जानकारी दी कि उसने संकटों का सामना कर रही एडटेक कंपनी बैजूस के साथ 158 करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि के मसले पर समझौता कर लिया है। कंपनी पर यह बकाया क्रिकेटरों की जर्सी से संबंधित सौदे के लिए है। हालांकि, एनसीएलएटी ने ऋणदाताओं की समिति (एलओसी) का गठन 1 अगस्त तक टाल दिया है। तब मामले की अगले सुनवाई होगी।

लॉ प्लेटफॉर्म बार ऐंड बेच के मुताबिक, एनसीएलएटी के चेन्नई पीठ को कहा गया है कि बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन ने मंगलवार को क्रिकेट बोर्ड को 50 करोड़ रुपये चुका दिया है। अधिकरण को यह भी जानकारी दी गई है कि शुक्रवार यानी 2 अगस्त को कंपनी क्रिकेट बोर्ड को अतिरिक्त 25 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और नौ अगस्त तक शेष 83 करोड़ रुपये एडटेक फर्म चुका देगी।

मगर बैजूस के अमेरिकी ऋणदाताओं ने इस समझौते का विरोध किया है। उन्होंने एनसीएलएटी को बताया कि कंपनी ने भ्रष्ट तरीके से कर्ज चुकाया है और रकम चुकाने के लिए चोरी के पैसों का उपयोग किया गया है।

ऋणदाताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि बैजू रवींद्रन और रिजू रवींद्रन दोनों भाइयों ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की साजिश रची है। रोहतगी ने कहा, ‘जो व्यक्ति वेतन देने की स्थिति में नहीं है वह अचानक 150 करोड़ रुपये की भुगतान कैसे कर सकता है। यह हमारा पैसा है जिसे इन लोगों ने निकाला है।’

अपने आरोपों को साबित करने के लिए रोहतगी ने बैजूस की अमेरिकी कंपनी बैजूस अल्फा के खिलाफ ऋणशोधन अक्षमता मामले में डेलावेयर की अदालत के फैसले का एक अंश भी पढ़ा। उन्होंने दलील दी कि आर्थिक तंगी के बीच बैजू रवींद्र दुबई भाग गया है। अमेरिकी ऋणदाताओं ने आरोप लगाया है कि बैजूस के संस्थापकों ने गैरकानूनी ढंग से 53.3 करोड़ डॉलर के ऋण का दुरुपयोग किया है और इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

First Published - August 1, 2024 | 6:10 AM IST

संबंधित पोस्ट