facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

Byju’s ने BCCI के साथ 158 करोड़ रुपये के बकाया मसले पर किया समझौता, ऋणदाताओं ने जताई आपत्ति

एनसीएलएटी के चेन्नई पीठ को कहा गया है कि बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन ने मंगलवार को क्रिकेट बोर्ड को 50 करोड़ रुपये चुका दिया है।

Last Updated- August 01, 2024 | 6:11 AM IST
Byju's

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) को जानकारी दी कि उसने संकटों का सामना कर रही एडटेक कंपनी बैजूस के साथ 158 करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि के मसले पर समझौता कर लिया है। कंपनी पर यह बकाया क्रिकेटरों की जर्सी से संबंधित सौदे के लिए है। हालांकि, एनसीएलएटी ने ऋणदाताओं की समिति (एलओसी) का गठन 1 अगस्त तक टाल दिया है। तब मामले की अगले सुनवाई होगी।

लॉ प्लेटफॉर्म बार ऐंड बेच के मुताबिक, एनसीएलएटी के चेन्नई पीठ को कहा गया है कि बैजूस के संस्थापक बैजू रवींद्रन के भाई रिजू रवींद्रन ने मंगलवार को क्रिकेट बोर्ड को 50 करोड़ रुपये चुका दिया है। अधिकरण को यह भी जानकारी दी गई है कि शुक्रवार यानी 2 अगस्त को कंपनी क्रिकेट बोर्ड को अतिरिक्त 25 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी और नौ अगस्त तक शेष 83 करोड़ रुपये एडटेक फर्म चुका देगी।

मगर बैजूस के अमेरिकी ऋणदाताओं ने इस समझौते का विरोध किया है। उन्होंने एनसीएलएटी को बताया कि कंपनी ने भ्रष्ट तरीके से कर्ज चुकाया है और रकम चुकाने के लिए चोरी के पैसों का उपयोग किया गया है।

ऋणदाताओं की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि बैजू रवींद्रन और रिजू रवींद्रन दोनों भाइयों ने 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की साजिश रची है। रोहतगी ने कहा, ‘जो व्यक्ति वेतन देने की स्थिति में नहीं है वह अचानक 150 करोड़ रुपये की भुगतान कैसे कर सकता है। यह हमारा पैसा है जिसे इन लोगों ने निकाला है।’

अपने आरोपों को साबित करने के लिए रोहतगी ने बैजूस की अमेरिकी कंपनी बैजूस अल्फा के खिलाफ ऋणशोधन अक्षमता मामले में डेलावेयर की अदालत के फैसले का एक अंश भी पढ़ा। उन्होंने दलील दी कि आर्थिक तंगी के बीच बैजू रवींद्र दुबई भाग गया है। अमेरिकी ऋणदाताओं ने आरोप लगाया है कि बैजूस के संस्थापकों ने गैरकानूनी ढंग से 53.3 करोड़ डॉलर के ऋण का दुरुपयोग किया है और इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

First Published - August 1, 2024 | 6:10 AM IST

संबंधित पोस्ट