अहमदाबाद की रेनोवॉ टेलीकॉम इंडिया ने डीवीडी क्वालिटी की वीडियो टेलीफोनी, वीडियो मल्टीकास्टिंग और पब्लिक स्विच्ड वीडियो क्षमताओं जैसी बहुपयोगी सेवाओं से लैस एक कैरियर ग्रेड मल्टी-मीडिया टेलीफोन एक्सचेंज विकसित किया है।
रेनोवॉ टेलीकॉम इंडिया ब्रिटेन की रेनोवॉ टेलीकॉम की सहायक कंपनी है। कंपनी फिलहाल बीएसएनएल के साथ मिलकर अपने उत्पादों की टेस्टिंग में लगी हुई है। कंपनी का लक्ष्य अहमदाबाद और बेंगलुरु में दो महीने में 10 लाख बीएसएनएल लाइनों के लिए वाणिज्यिक रूप से अपने उत्पाद मुहैया कराना है।
रेनोवॉ ने एक उत्पाद शृंखला विकसित की है जिसमें वीडियो चित्रों को 128 केबीपीएस से कम के बैंडविड्थ के इंटरनेट पर पहुंचाया जा सकता है। कंपनी की ओर से तैयार यह उपकरण कॉल रूटिंग, कॉल मैनेजमेंट और बिल संबंधी सॉल्युशन मुहैया कराएगा। रेनोवॉ द्वारा स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया यह उपकरण 50 लाख लाइनों के लिए अपनी सेवा मुहैया कराने में सक्षम है।
कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक रेनोवॉ वावासी टेलीकॉम और कई शीर्ष जीएसएम कंपनियों से भी बातचीत कर रही है। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) भी रेनोवाऊ के उत्पाद मुंबई के लिए मुहैया कराने पर विचार कर रही है। फिलहाल रेनोवॉ भारत में अपने उत्पाद उतारने के लिए बीएसएनएल के साथ उत्पादों की जांच कर
रही है।
रेनोवॉ की पूरी परियोजना की लागत तकरीबन 500 करोड़ रुपये है जिसमें भारत में सेवाओं के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन में कंपनी के उपकरणों की तैनाती भी शामिल है। कंपनी कोष जुटाने के लिए प्राइवेट इक्विटी प्लेसमेंट का रास्ता अपनाने की भी योजना बना रही है। गुजरात वेंचर फाइनैंस लिमिटेड इस कंपनी में पहले ही दिलचस्पी दिखा चुकी है। रेनोवॉ 2008-09 में 300 करोड़ रुपये की बिक्री की संभावना तलाश रही है।
इस कारोबार से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक बीएसएनएल के साथ गठजोड़ से उपभोक्ताओ को इस सेवा असीमित इस्तेमाल पर प्रति महीने 300-500 रुपये का खर्च आएगा। इसके तहत भारत में कोई व्यक्ति वीडियो फोन के इस्तेमाल से कनेक्टिंग शुल्क को छोड़ कर 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से अमेरिका या ब्रिटेन कॉल कर सकता है।