facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

भारत-पाक तनाव के बीच इक्सिगो का बड़ा कदम, इक्सिगो ने तुर्किये, अजरबैजान और चीन की बुकिंग पर लगाई रोक

इक्सिगो के अध्यक्ष और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आलोक बाजपेयी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘जैसे-जैसे स्थिति बदलेगी हम इस मुद्दे पर अपनी स्थिति की समीक्षा करेंगे।

Last Updated- May 17, 2025 | 10:36 AM IST
Ixigo
Representative Image

यात्रा बुकिंग से जुड़ी ट्रैवल एग्रीगेटर कंपनी इक्सिगो ने शुक्रवार को कहा कि तुर्किये, अजरबैजान और चीन के लिए बुकिंग रोकने का उसका फैसला जारी रहेगा। यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के बीच लिया गया है जिसमें इन पश्चिमी एशियाई देशों ने पाकिस्तान का समर्थन करने का रुख अपनाया है।

इक्सिगो के अध्यक्ष और समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आलोक बाजपेयी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘जैसे-जैसे स्थिति बदलेगी हम इस मुद्दे पर अपनी स्थिति की समीक्षा करेंगे। भू-राजनीतिक समीकरणों में बदलाव के आधार पर हम अपने रुख का आकलन करेंगे और हम वही करेंगे जो व्यापक पर्यटन तंत्र के लिए सही होगा।’

यह ट्रैवल एग्रीगेटर कंपनी उन कई भारतीय कंपनियों में से एक है जिसने इन देशों से बुकिंग लेनी बंद कर दी है और पिछले हफ्ते से इन देशों की बुकिंग के कैंसिल होने की दर में तेजी आई है।

इक्सिगो को उम्मीद है कि आने वाले वर्ष में उनकी राजस्व वृद्धि में दो अंकों में रहेगी जबकि मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में सकल ट्रांजैक्शन मूल्य (जीटीवी) में 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि जारी रहेगी क्योंकि देश में पर्यटन की रफ्तार बरकरार है।

इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित 2024-25 के चौथी तिमाही के नतीजे में शुद्ध लाभ में 128 फीसदी की तेजी दर्ज की है और यह एक वर्ष पहले के 7.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये हो गया है। इस मंच पर तिमाही के दौरान जीटीवी ने 4,418.4 करोड़ रुपये को पार कर लिया। वहीं फ्लाइट और बस जीटीवी में सालाना 92 फीसदी की वृद्धि हुई वहीं ट्रेन जीटीवी में 41 फीसदी की वृद्धि हुई।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि दर्ज करते हुए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (ओटीए) ट्रेन बाजार में 58 फीसदी हिस्सेदारी दर्ज की जबकि बस ओटीए क्षेत्र में इसने 15-16 फीसदी की हिस्सेदारी दर्ज की। वाजपेयी ने कहा, ‘हमारे फ्लाइट सेगमेंट में तेजी देखी जा रही है जो दो अंकों में है और यह पिछले वर्ष के 5-6 फीसदी से अधिक है। सबसे अहम बात यह है कि 50 फीसदी फ्लाइट बुक करने वाले पहली बार यात्रा कर रहे हैं।’जो भी खिलाड़ी मेकमाईट्रिप, क्लियरट्रिप, इजमाईट्रिप और अन्य मंचों से मुकाबला कर रहे हैं उनके लिए ग्राहकों का अनुभव सबसे अहम होता है और इसी वजह से बाजपेयी के मुताबिक इक्सिगो ने बुकिंग की वैल्यू को बढ़ाने के लिए ‘फ्लाइट ट्रैकर प्रो’और ‘प्राइस लॉक’ जैसी सेवाएं लॉन्च की हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं ग्राहकों को मानसिक शांति देना चाहता हूं और ये सुविधाएं प्रति व्यक्ति खर्च की वृद्धि में मददगार साबित हो रही हैं। हमने प्रति उपयोगकर्ता औसत खर्च में सालाना 22 फीसदी की बढ़ोतरी देखी है क्योंकि वे अपने यात्रा विकल्पों को भी अपग्रेड कर रहे हैं और साथ ही वे अधिक मूल्य वाले प्रोडक्ट या फिर अधिक मूल्य वाली सेवाएं खरीदते हैं।’

First Published - May 17, 2025 | 10:28 AM IST

संबंधित पोस्ट