मीडिया कंपनी परसेप्ट और किशोर बियाणी के फ्यूचर समूह ने बॉलीवुड से जुड़े सामानों की बिक्री के लिए साझा उपक्रम बनाया है।
इस साझा उपक्रम में दोनों ही कंपनियों की बराबर की हिस्सेदारी होगी। शुरुआत में इस उपक्रम में 50 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी की योजना इस उपक्रम के तहत हैदराबाद, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, जयपुर, पुणे, दिल्ली और मुंबई में स्टोर खोलने की है। इसके बाद कंपनी अगले चरण में बाकी शहरों में भी स्टोर खोलने की योजना बना रही है।
हाल ही में फ्यूचर समूह की वित्तीय इकाई फ्यूचर कैपिटल ने परसेप्ट के 10 फीसदी शेयर खरीदे है। फ्यूचर कैपिटल ने परसेप्ट की कुल कीमत 650 करोड़ रुपये आंकी थी। इस निवेश से फ्यूचर समूह को काफी फायदा होने की उम्मीद है। दरअसल फ्यूचर समूह विज्ञापनों के लिए काफी पैसा खर्च करता है इससे विज्ञापन और मीडिया के लिए काम करने वाली समूह की कंपनी फ्यूचर मीडिया के साथ क ाम करने में आसानी होगी।
इससे पहले परसेप्ट ने बॉलीवुड कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी। इस कंपनी की स्थापना बॉलीवुड थीम बनाने और उन पर बौद्धिक अधिकार जताने के लिए की गई थी। इसके तहत कंपनी ने बॉलीवुड कैफे, वॉक थ्रू, हॉल ऑफ फेम, बॉलीवुड म्यूजियम, बॉलीवुड थीम पार्क और बॉलीवुड से संबंधित और भी कई वस्तुओं का कारोबार करती थी।
संयुक्त उपक्रम पर फ्यूचर समूह के मुख्य कार्यकारी किशोर बियाणी ने कहा, ‘परसेप्ट के साथ इस साझा उपक्रम से हम लोगों तक बॉलीवुड को अलग और अनोखे अंदाज में पेश करने की कोशिश करेंगे।’ परसेप्ट लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक शैलेन्द्र सिंह ने कहा, ‘बॉलीवुड से संबंधित सामानों की बिक्री तो इस उपक्रम का एक हिस्सा ही है।
हम अपने लक्षित जनसमूह से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम इस क्षेत्र में घरेलू और विदेशी दोनों ही बाजारों का ध्यान रखेंगे। इसके लिए हमने 70 30 फीसदी का लक्ष्य रखा है। इसमें हमें फ्यूचर समूह के रिटेल व्यापार के अनुभव से काफी फायदा मिलेगा।’