लंदन की बीपी ने भारत में पहला सीधा निवेश किया है। कंपनी ने एकीकृत ईवी व चार्जिंग कंपनी ब्लूस्मार्ट में 1.3 करोड़ डॉलर यानी करीब 97 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बीपी वेंचर्स की निवेश इकाई ने ए सीरीज की फंडिंग की अगुआई की, जहां मेफील्ड इंडिया फंड, 9 यूनिकॉर्न्स व सुर्वम पार्टनर्स के अलावा मौजूदा निवेशकों ने भागीदारी की।
बीपी वेंचर्स की प्रबंध निदेशक सोफिया नाडुर ब्लूस्मार्ट के निदेशक मंडल से जुड़ेंगी। अभी तक बीपी वेंचर्स ने 60 से ज्यादा देशों में 80 करोड़ डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। ब्लूस्मार्ट इस रकम का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े में इजाफा करने और दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन के विस्तार के अलावा अगले दो साल में पांच अतिरिक्त शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाने में करेगी। इस निवेश से बीपी को भारत के मोबिलिटी बाजार में अग्रणी बनने मदद मिलेगी और वह ग्राहकोंं को एकीकृत ऊर्जा व मोबिलिटी समाधान मुहैया कराकर दुनिया भर में उत्सर्जन घटाने में मदद करेगी। वैश्विक दिग्गज ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बीपी वेंचर्स निवेशक के अलावा उस तकनीक का इस्तेमाल भी करती है, जिसमें वह निवेश करती है। उसका आइडिया बीपी समूह के लिए स्ट्रैटिजिक वैल्यू हासिल करने का भी है, न कि सिर्फ फाइनैंशियल वैल्यू। 9 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बीपी के संयुक्त उद्यम रिलायंस बीपी मोबिलिटी ने गुडग़ांव की ब्लूस्मार्ट के साथ गठजोड़ का ऐलान किया था।
