अमेरिकी निवेशक ब्लैकरॉक ने एक बार फिर एडटेक फर्म बैजूस में अपनी हिस्सेदारी का मूल्यांकन घटाया है और इस बार मूल्यांकन करीब 1 अरब डॉलर कर दिया गया है। टेकक्रंच ने शुक्रवार को यह खबर दी और उसने अमेरिकी परिसंपत्ति प्रबंधक की तरफ से किए गए खुलासे का हवाला दिया है। यह साल 2022 में किए गए सर्वोच्च मूल्यांकन 22 अरब डॉलर से 95 फीसदी कम है।
मूल्यांकन में कमी ऐसे समय देखने को मिली है जब कंपनी कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसमें नई पूंजी हासिल करना, वित्तीय विवरण में देरी और लेनदारों के साथ कानूनी विवाद शामिल है।
पिछले साल अक्टूबर के आखिर में ब्लैकरॉक ने कहा था कि उसने बैजूस के शेयर का मूल्यांकन करीब 209.6 डॉलर प्रति शेयर किया है, जो साल 2022 के सर्वोच्च स्तर 4,660 डॉलर से काफी नीचे है। टेकक्रंच की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।
इस बारे में जानकारी के लिए बैजूस को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक कंपनी में ब्लैकरॉक की हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे है और उसके मूल्यांकन की प्रक्रिया निवेशकों के बीच अलग-अलग होती है।
यह पहला मौका नहीं है जब ब्लैकरॉक ने एडटेक फर्म में अपने निवेश का मूल्यांकन घटाया है। पिछले साल ब्लैकरॉक ने बैजूस में अपनी हिस्सेदारी का मूल्यांकन घटाकर 8.4 अरब डॉलर कर दिया था। मार्च तिमाही में सिक्योरिटीज ऐंड
एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) में कंपनी की तरफ से जमा कराए गए दस्तावेज से यह जानकारी मिली। इससे पहले ब्लैकरॉक ने स्टार्टअप का मूल्यांकन 31 दिसंबर 2022 को घटाकर 11.5 अरब डॉलर किया था।
ब्लैकरॉक साल 2020 में बैजूस के पूंजीकरण से जुड़ी थी, जो 12 अरब डॉलर के मू्ल्यांकन पर हुआ था। अप्रैल 2022 में ब्लैकरॉक ने बैजूस में अपने शेयर का मूल्यांकन करीब 4,660 डॉलर प्रति शेयर किया था, जिससे कंपनी का मूल्यांकन
करीब 22 अरब डॉलर बैठता था। हालांकि ब्लैकरॉक ने कथित तौर पर दिसंबर 2022 के आखिर में बैजूस में अपने शेयर का मूल्यांकन घटाकर 2,400 डॉलर प्रति शेयर कर दिया था।
एडटेक कंपनी में अपने निवेश का मूल्यांकन घटाने वाली ब्लैकरॉक अकेली निवेशक नहीं है। नवंबर 2023 में नीदरलैंड की निवेशक प्रोसस एनवी ने बैजूस का मूल्यांकन घटाकर 3 अरब डॉलर से नीचे कर दिया था। प्रोसस के पास बैजूस की
9.67 फीसदी हिस्सेदारी है। यह खुलासा प्रोसस की आय की घोषणा के समय अंतरिम सीईओ अर्विन ट्यू ने किया था। नवंबर 2022 में प्रोसस ने बैजूस का मूल्यांकन घटाकर 5.9 अरब डॉलर कर दिया था।
साल 2023 में प्रोसस के निदेशक बैजूस के निदेशक मंडल से बाहर निकल आए थे। बैजूस के बोर्ड से इस्तीफे पर बाद में कहा गया था कि भारतीय फर्म के कार्यकारी लगातार उसकी सलाह पर ध्यान नहीं दे रहे और रणनीतिक, परिचालन, कानूनी व कॉरपोरेट गवर्नेंस के मामलों पर उसकी सिफारिश को तवज्जो नहीं देते। प्रोसस इस कंपनी की शुरुआती व सबसे बड़ी निवेशकों में से एक है।