facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

बजाज ग्रुप की नजर स्वास्थ्य सेवा उद्यम पर, किया विस्तार योजनाओं का ऐलान

वित्त वर्ष 2023-24 में प्रति दिन प्रति बिस्तर मरीज के औसत राजस्व (एआरपीओबी) में वृद्धि दर्ज करने के कारण ऐसा हुआ है। इससे सेवाओं की बढ़ती मांग का पता चलता है।

Last Updated- August 05, 2024 | 10:40 PM IST
Bajaj Group eyes healthcare venture, announces expansion plans बजाज ग्रुप की नजर स्वास्थ्य सेवा उद्यम पर, किया विस्तार योजनाओं का ऐलान

बजाज समूह अस्पतालों की श्रृंखला के जरिये स्वास्थ्य सेवा में प्रवेश की तैयारी कर रहा है। खबरों में यह दावा किया गया है। निवेश योजनाओं को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। स्वास्थ्य सेवा कारोबार उद्यम का नेतृत्व नीरव बजाज द्वारा किए जाने के आसार हैं, जो मुकंद में कॉरपोरेट रणनीति संभालते हैं।

देश में अस्पताल क्षेत्र विकास की राह पर चल रहा है। देश की शीर्ष निजी अस्पताल श्रृंखलाओं ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रमुख विस्तार योजनाओं का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में प्रति दिन प्रति बिस्तर मरीज के औसत राजस्व (एआरपीओबी) में वृद्धि दर्ज करने के कारण ऐसा हुआ है। इससे सेवाओं की बढ़ती मांग का पता चलता है।

अगर स्वास्थ्य सेवा के दायरे की बात करें तो भारत काफी हद तक कम सेवा वाला देश है। ओईसीडी के इन आंकड़ों पर गौर करें – देश में हर 10,000 लोगों के लिए के लिए पांच बिस्तर और 8.6 डॉक्टर थे। ये आंकड़े दुनिया में सबसे कम हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार इस बात की संभावना है कि देश में जीवन प्रत्याशा साल 2031 तक 70 वर्ष पार कर जाएगी जिससे वृद्ध लोगों की संख्या में इजाफा होगा। साल 2031 में आबादी में बुजुर्ग नागरिकों की हिस्सेदारी साल 2011 के 8.5 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 13 प्रतिशत होने की उम्मीद है। बजाज समूह के लिए इस क्षेत्र में उतरने का यह सही वक्त हो सकता है।

First Published - August 5, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट