facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनी

बजाज ग्रुप की नजर स्वास्थ्य सेवा उद्यम पर, किया विस्तार योजनाओं का ऐलान

वित्त वर्ष 2023-24 में प्रति दिन प्रति बिस्तर मरीज के औसत राजस्व (एआरपीओबी) में वृद्धि दर्ज करने के कारण ऐसा हुआ है। इससे सेवाओं की बढ़ती मांग का पता चलता है।

Last Updated- August 05, 2024 | 10:40 PM IST
Bajaj Group eyes healthcare venture, announces expansion plans बजाज ग्रुप की नजर स्वास्थ्य सेवा उद्यम पर, किया विस्तार योजनाओं का ऐलान

बजाज समूह अस्पतालों की श्रृंखला के जरिये स्वास्थ्य सेवा में प्रवेश की तैयारी कर रहा है। खबरों में यह दावा किया गया है। निवेश योजनाओं को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। स्वास्थ्य सेवा कारोबार उद्यम का नेतृत्व नीरव बजाज द्वारा किए जाने के आसार हैं, जो मुकंद में कॉरपोरेट रणनीति संभालते हैं।

देश में अस्पताल क्षेत्र विकास की राह पर चल रहा है। देश की शीर्ष निजी अस्पताल श्रृंखलाओं ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रमुख विस्तार योजनाओं का ऐलान किया है। वित्त वर्ष 2023-24 में प्रति दिन प्रति बिस्तर मरीज के औसत राजस्व (एआरपीओबी) में वृद्धि दर्ज करने के कारण ऐसा हुआ है। इससे सेवाओं की बढ़ती मांग का पता चलता है।

अगर स्वास्थ्य सेवा के दायरे की बात करें तो भारत काफी हद तक कम सेवा वाला देश है। ओईसीडी के इन आंकड़ों पर गौर करें – देश में हर 10,000 लोगों के लिए के लिए पांच बिस्तर और 8.6 डॉक्टर थे। ये आंकड़े दुनिया में सबसे कम हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार इस बात की संभावना है कि देश में जीवन प्रत्याशा साल 2031 तक 70 वर्ष पार कर जाएगी जिससे वृद्ध लोगों की संख्या में इजाफा होगा। साल 2031 में आबादी में बुजुर्ग नागरिकों की हिस्सेदारी साल 2011 के 8.5 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 13 प्रतिशत होने की उम्मीद है। बजाज समूह के लिए इस क्षेत्र में उतरने का यह सही वक्त हो सकता है।

First Published - August 5, 2024 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट