उपभोक्ताओं को वित्त मुहैया कराने वाली बजाज फाइनैंस ने वित्त वर्ष 23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत इजाफे के साथ 2,973 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया है, जो किसी तिमाही में इसका सर्वाधिक लाभ है। इसे शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) और प्रावधानों और आकस्मिक व्यय में गिरावट से मदद मिली
है।
इस अवधि में ऋणदाता की एनआईआई सालाना आधार पर 24 प्रतिशत तक बढ़कर 7,435 करोड़ रुपये हो गई क्योंकि इसने इस तिमाही में लगभग 78.4 लाख ऋण बुक किए, जो किसी तिमाही में अब तक सबसे अधिक रहे और सालाना आधार पर इसमें पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ।
इसके अलावा इसने इस तिमाही में अब तक के सर्वाधिक 31.4 लाख ग्राहक जोड़े, जिससे दिसंबर, 2022 तक इसका ग्राहक आधार बढ़कर 6.605 करोड़ हो गया। पहली तीन तिमाहियों में दमदार रफ्तार के मद्देनजर कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 23 में 1.1 करोड़ नए ग्राहक जुड़ेंगे। हालांकि इसकी प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) में तीसरी तिमाही के दौरान केवल 12,476 करोड़ रुपये का ही इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Hitachi टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ के विनिर्माण के लिये कारखाना लगाया
तीसरी तिमाही के दौरान बिजनेस-टु-बिजनेस (बी2बी) ऋण छह प्रतिशत बढ़कर 16,026 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में यह 15,107 करोड़ रुपये था। नवंबर और दिसंबर के दौरान त्योहारी मांग के बाद बी2बी कारोबार में नरमी देखी गई थी। लेकिन जनवरी बेहतर नजर आ रहा है।