हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया ने शुक्रवार को ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ (Cash Recycling Machines) के विनिर्माण के लिये कारखाने का उद्घाटन किया।
कंपनी की योजना आने वाले समय में यहां 400 से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की है। यह संयंत्र 1,08,000 वर्गफुट क्षेत्र में फैला है और इसकी मदद से कंपनी 1,000 CRM प्रतिमाह की मौजूदा उत्पादन क्षमता को तीन गुना कर सकेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि CRM के मूल इंजन का स्थानीयकरण किया गया है और अब इन्हें पूरी तरह से तैयार भी भारत में ही किया जाएगा। इसमें बताया गया कि इस नए संयंत्र में उच्च स्तर का स्वचालन है।
यह भी पढ़ें: Vinyl Tiles के आयात पर नकेल कसने की तैयारी, चीन समेत इन देशों को बड़ा झटका
हिताची टर्मिनल सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक योशिहिरो नाकातानी ने कहा कि अनुमान है कि 2024 तक दुनियाभर में 11 लाख से अधिक ‘कैश रिसाइक्लिंग मशीन’ लगाये जा सकते हैं।