वाणिज्य मंत्रालय ने घरेलू टाइल्स उद्योग को संरक्षण देने के लिए चीन एवं ताइवान से आयात किए जाने वाले सस्ते विनाइल टाइल्स (Vinyl Tiles) पर पांच साल के लिए डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है। मंत्रालय के तहत गठित व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) ने अपनी अनुशंसा में कहा है कि चीन एवं ताइवान से आयात किए जाने वाले विनाइल टाइल्स पर शुल्क लगाया जाए।
महानिदेशालय ने अपनी जांच में पाया है कि इन देशों से भारत में विनाइल टाइल्स को बेहद सस्ती दरों पर निर्यात किया जा रहा है। इसका प्रतिकूल असर घरेलू टाइल्स उद्योग पर पड़ रहा है। DGTR ने एक अधिसूचना में कहा है कि इन देशों से टाइल्स के आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग-रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की जाती है।
विनाइल टाइल्स का इस्तेमाल घरों एवं वाणिज्यिक इमारतों में फ्लोरिंग के लिए किया जाता है। यह देखने में प्राकृतिक लगती हैं लेकिन यह असल में पीवीसी से बनी होती हैं। चीन एवं ताइवान से सस्ती विनाइल टाइल्स के आयात की शिकायत वेलस्पन फ्लोरिंग लिमिटेड और वेलस्पन इंडिया लिमिटेड ने की थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी इकॉनमी में सुस्ती जारी, पर पिछली तिमाही में ग्रोथ रेट बढ़ा
DGTR ने अपनी जांच में इस शिकायत को सही पाया है। महानिदेशालय ने इसके आयात पर 2.05 डॉलर प्रति वर्ग मीटर और 1.44 डॉलर प्रति वर्ग मीटर की दर से शुल्क लगाने की सिफारिश की है।