facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

विमानन सचिव ने कहा … विमानन बेड़े में जुड़ेंगे और 600 विमान

देश में हवाई यात्रा बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारतीय विमान कंपनियों ने पिछले वर्ष से चार महत्वपूर्ण विमानों के ऑर्डर दिए हैं।

Last Updated- November 21, 2024 | 10:26 PM IST
Aviation

भारतीय विमानन कंपनियों के बेड़े में करीब 800 विमान हैं और अगले पांच वर्षों में इस बेड़े में करीब 600 विमान जोड़े जाएंगे। गुरुवार को नागरिक विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअल्नम ने यह जानकारी दी। ‘वुमन इन एविएशन इंडिया अवार्ड्स 2024’ कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा, ‘देश के विमानन बुनियादी ढांचे में तेजी से विस्तार हो रहा है और पिछले दशक में हवाईअड्डों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़ते हुए 74 की तुलना में 157 हो गई है। यात्रियों की संख्या सालाना स्तर पर 11 करोड़ से बढ़कर 22 करोड़ हो गई है और विमान बेड़ा 400 से बढ़कर 800 हो गया है और ऐसा अनुमान है कि पांच वर्षों के भीतर यह संख्या बढ़कर 1400 हो जाएगी।’

वुअल्मन ने कहा, ‘यह वृद्धि विमानन क्षेत्र में महिलाओं के लिए करियर की अपार संभावनाओं के संकेत दे रही है।’ डीजीसीए के मुताबिक भारत के पास फिलहाल 803 वाणिज्यिक विमान हैं। इनमें से 72 फीसदी विमान, यूरोप की विमान निर्माता कंपनी एयरबस से लिए गए हैं जबकि 22 फीसदी विमान अमेरिका की विमान कंपनी बोइंग से लिए गए हैं।

देश में हवाई यात्रा बाजार में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारतीय विमान कंपनियों ने पिछले वर्ष से चार महत्वपूर्ण विमानों के ऑर्डर दिए हैं। फरवरी 2023 में टाटा द्वारा संचालित एयर इंडिया समूह ने 470 विमानों के ऑर्डर दिए जिनमें से 250 ऑर्डर एयरबस और 220 अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग के पास है।

जून 2023 में इंडिगो ने दुनिया का सबसे बड़ा विमान ऑर्डर दिया और इसने एयरबस से 500 ए320 नियो प्लेन के लिए करार किया। जनवरी 2024 में नई विमानन कंपनी अकासा एयर ने बोइंग को 150 बी737 मैक्स विमान के ऑर्डर दिए। इस वर्ष अक्टूबर में एयर इंडिया ने एयरबस को 85 और विमानों के ऑर्डर दिए।

एयर इंडिया समूह और इंडिगो के पास फिलहाल 90 फीसदी से अधिक घरेलू यात्रियों का बाजार है। वुअल्मन ने केंद्र सरकार की योजना के बारे में बात की जिसके तहत 15,000 महिला स्वयं-सहायता समूह को ड्रोन दिए जाने हैं। इस योजना को पिछले वर्ष नवंबर में मंजूरी मिली थी।

First Published - November 21, 2024 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट