facebookmetapixel
अब NPS का पैसा गोल्ड, सिल्वर, REIT, AIF और IPO में होगा निवेश: आपके लिए इसके क्या मायने हैं?मुंबई को बड़ा निवेश बूस्ट: पवई में ब्रुकफील्ड बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा GCC, 45,000 नौकरियों का मौकाअब डाकिया बनेंगे MF डिस्ट्रीब्यूटर! गांव-गांव पहुंचेगी म्युचुअल फंड सेवा, BSE और इंडिया पोस्ट ने मिलाया हाथJio IPO आने से पहले रिचार्ज पर बढ़ेगा बोझ?Dollar vs Rupee: 90.56 पर पहुंचा रुपया! आगे और गिरेगा या संभलेगा?कनाडा में नौकरी का सपना देख रहे हैं? इन कुछ प्रोफेशनल्स के लिए बड़ा मौका, अभी ही 1,000 लोगों को मिली एंट्रीबिल्डर ने घर लेट से दिया या फिर कंस्ट्रक्शन खराब निकला? RERA में ऐसे करें शिकायत और पाएं मुआवजा!Copra MSP-Season 2026: कोपरा किसानों को राहत, सरकार ने बढ़ाया एमएसपीKotak MF की पैसा डबल करने वाली स्कीम, 4 साल में दिया 19% से ज्यादा रिटर्न; AUM ₹20,000 करोड़ के पार2026 में चांदी के भाव में 20% तक उछाल आने की संभावना, ₹2,40,000 तक पहुंच सकती है कीमत: रिपोर्ट

गर्मी का पारा चढ़ते ही AC-फ्रिज की बढ़ने लगी मांग, कोल्ड ड्रिंक कंपनियों को मोटी कमाई की आस

Last Updated- April 18, 2023 | 10:56 PM IST
AC
PTI

कुछ समय पहले बेमौसम बारिश से तापमान एकाएक गिरने के कारण एयर कंडीशनर (AC) और रेफ्रिजरेटर (refrigerator) की मांग ठंडी पड़ गई थी, लेकिन गर्मी का पारा चढ़ते ही पिछले एक हफ्ते से इनकी मांग तेजी से बढ़ी है। शीतल पेय (Cold Drinks) की भी खूब मांग है। कंज्यूमर ड्यूरेबल विक्रेताओं और विनिर्माताओं का कहना है कि कंप्रेसर वाले उत्पादों की मांग उत्तर भारत में काफी बढ़ी है।

गोदरेज ऐंड बॉयस की इकाई गोदरेज अप्लायंसेज (Godrej Appliances) के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख कमल नंदी ने कहा, ‘एयर कंडीशनर की मांग मार्च और अप्रैल में बढ़ी है, लेकिन अब उत्तर भारत में रेफ्रिजरेटर की मांग भी बढ़ने लगी है।’

उन्होंने कहा कि उत्तर भारत में रेफ्रिजरेटर की मांग 10-12 अप्रैल तक ठंडी पड़ी थी। नंदी ने कहा, ‘उद्योग में एयर कंडीशनर की बिक्री में 20 से 30 फीसदी वृद्धि देखी जा रही है मगर अप्रैल में हमारी AC की बिक्री 80 से 90 फीसदी बढ़ गई। नए उत्पाद (रिसावरहित यानी लीकप्रूफ) लाने से भी बिक्री बढ़ाने में मदद मिली है।’

गोदरेज अप्लायंसेज के फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर (Frost Free Refrigerators) की बिक्री 40 फीसदी तक बढ़ गई है। समूचे उद्योग में इस तरह के फ्रिज की बिक्री 10 से 12 फीसदी ही बढ़ी है।

उद्योग के एक अन्य दिग्गज ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि अप्रैल के पहले 15 दिनों की तुलना में पिछले 3 से 5 दिनों में उनके AC की बिक्री दोगुनी हो गई है। फ्रिज की बिक्री भी पिछले कुछ दिनों में 35 फीसदी बढ़ी है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CEAMA) ने उम्मीद जताई है कि इस साल गर्मी में AC और फ्रिज की बिक्री 15 से 20 फीसदी बढ़ सकती है। CEAMA के अध्यक्ष एरिक ब्रगंजा ने कहा, ‘शुरुआत में बारिश होने से मांग में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन इस साल मांग मजबूत बने रहने की उम्मीद है। पिछले साल भी गर्मी में अच्छी बिक्री हुई थी और इस साल भी यह सिलसिला जारी रहेगा।’ उन्होंने कहा कि अप्रैल में उत्पादों की मांग पिछले साल जैसी ही रहेगी।

कंज्यूमर ड्यूरेबल विक्रेता विजय सेल्स (Vijay Sales) ने भी कहा कि बिक्री में तेजी आई है। इस स्टोर चेन ने उम्मीद जताई कि गर्मी की तपिश ऐसी ही बनी रही तो अप्रैल में पिछले साल जितनी बिक्री हो सकती है। विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘मई में बिक्री 7 से 8 फीसदी बढ़ सकती है मगर सब कुछ गर्मी की स्थिति पर निर्भर करेगा।’

Also Read: Adani Group Debt: पिछले एक साल में अदाणी ग्रुप का कर्ज 21 फीसदी बढ़ा

पे​प्सिको इंडिया (PepsiCo India) को भी इस साल गर्मियों में अच्छी बिक्री की उम्मीद है। मगर कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसे बिक्री कितनी बढ़ने की उम्मीद है। पे​प्सिको इंडिया में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (बेवरिजेस) जॉर्ज कोवूर ने कहा, ‘हमारे पोर्टफोलियो में पेप्सी (Pepsi), 7UP, मिरिंडा (Mirinda), स्लाइस (Slice), ​स्टिंग (Sting) और माउंटेन ड्यू (Mountain Dew) जैसे लोकप्रिय ब्रांड शामिल हैं तथा हम ग्राहकों की मांग पूरी कर देंगे। हम गर्मियों में अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं और ग्राहकों को स​ही मौके पर उचित उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं।’

बिजोम के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल तेज गर्मी के कारण शीतल पेय (cold drinks) की बिक्री काफी बढ़ी थी और इस साल भी गर्मी का मौसम लंबा चलने के अनुमानों के बीच स्टॉक बढ़ाया जा सकता है। वित्त वर्ष 2023 में पेय पदार्थों की बिक्री 2022 की तुलना में 23.7 फीसदी बढ़ी थी।

First Published - April 18, 2023 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट