facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

Adani Group Debt: पिछले एक साल में अदाणी ग्रुप का कर्ज 21 फीसदी बढ़ा

समूह ने मार्च तिमाही में कम से कम 3 अरब डॉलर का भुगतान किया

Last Updated- April 18, 2023 | 11:31 PM IST
अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के दावों को ‘भ्रामक’ बताकर खारिज कियाHindenburg-Adani Case: Adani Group rejects Hindenburg's claims as 'misleading
BS

ब्लूमबर्ग न्यूज द्वारा मंगलवार को दी गई खबर में कहा गया है कि अदाणी ग्रुप (Adani Group) का कर्ज पिछले साल के दौरान करीब 21 फीसदी बढ़ा और इसमें वै​श्विक बैंकों (global banks) का अनुपात बढ़कर लगभग एक​-तिहाई हो गया।

रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप से जुड़े लोगों और निवेशकों को भेजी गई जानकारियों के आधार पर कहा गया है कि मार्च के अंत में करीब भारतीय व्यावसायिक घरानों की 29 फीसदी उधारी वै​श्विक अंतरराष्ट्रीय बैंकों से जुड़ी हुई थी।

अदाणी ग्रुप ने गिरवी शेयर, बॉन्डों और ऋण चुकाने के प्रयास किए हैं और उसने निवेशकों में फिर से भरोसा पैदा करने तथा शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट से पैदा हुए संकट के बाद अपने कर्ज से जुड़ी चिंताएं दूर करने के लिए बड़े निवेशकों और लेनदारों के साथ रोडशो किए हैं।

Also Read : Adani Group के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमन कुमार का NDTV के निदेशक मंडल से इस्तीफा

समाचार पत्र मिंट ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि गौतम अदाणी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले समूह ने मार्च तिमाही में कम से कम 3 अरब डॉलर का भुगतान किया, प्रवर्तक-समूह के गिरवी हिस्से में कमी की और तीन घरेलू म्युचुअल फंडों के साथ बॉन्डों का निपटान किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह ने 36.50 अरब रुपये के वा​णि​ज्यिक पत्रों का भी भुगतान किया है। अदाणी समूह ने रॉयटर्स द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवालों का तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है।

First Published - April 18, 2023 | 7:19 PM IST

संबंधित पोस्ट