facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

MCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेट

एक सरकारी अधिसूचना में एमसीए ने कहा है कि अगर निदेशक के फोन नंबर, ईमेल या घर के पते जैसी निजी जानकारी में कोई बदलाव होता है, तब उन्हें 30 दिनों के अंदर इसकी जानकारी देनी होगी

Last Updated- January 01, 2026 | 10:08 PM IST
KYC

कारोबारियों को नियमों का पालन करने में आसानी हो, इसके लिए कंपनी मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने केवाईसी नियम में ढील दी है। अब कंपनी के निदेशकों को हर साल केवाईसी (अपने बारे में जानकारी) नहीं देनी होगी, बल्कि अब तीन साल में एक बार जानकारी देनी होगी। एक सरकारी अधिसूचना में एमसीए ने कहा है कि अगर निदेशक के फोन नंबर, ईमेल या घर के पते जैसी निजी जानकारी में कोई बदलाव होता है, तब उन्हें 30 दिनों के अंदर इसकी जानकारी देनी होगी।

एमसीए ने केवाईसी के नियम में क्या बदलाव किया है?

एमसीए ने 31 दिसंबर, 2025 को अपनी अधिसूचना में कहा, ‘जिस व्यक्ति के पास किसी वित्तीय वर्ष के 31 मार्च तक डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर है, उसे हर तीसरे साल 30 जून तक केंद्र सरकार को फॉर्म नंबर डीआईआर-3 केवाईसी वेब में केवाईसी की जानकारी देनी होगी। यानी अब हर साल केवाईसी नहीं देनी होगी।’

किंग स्टब ऐंड कासिवा, एडवोकेट्स ऐंड अटॉर्नीज के पार्टनर सिद्धार्थ करनानी ने कहा, ‘यह एक सोच-समझकर उठाया गया कदम है जिसमें जोखिम को ध्यान में रखकर नियमों में बदलाव किया गया है। इससे ग्राहकों और नियमों के दायरे में आने वाली कंपनियों, दोनों पर नियमों का बोझ कम होगा। खासकर उन मामलों में जहां ग्राहकों की जानकारी और लेन-देन का तरीका एक जैसा रहता है और इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को वित्तीय मदद देने जैसे मुख्य उद्देश्यों को नरम नहीं किया गया है।’

एमसीए ने एक बयान में कहा कि ये बदलाव गैर-वित्तीय नियामकीय सुधारों पर बनी उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों और संबंधित मंत्रालयों के साथ सलाह-मशविरा करके हितधारकों से मिले सुझावों के आधार पर किए गए हैं। एमसीए ने कहा, ‘इस बदलाव का मकसद सभी कंपनियों के निदेशकों को नियमों का पालन करने में सहूलियत देना है।’

एमसीए ने कंपनी अधिनियम की धारा 248(2) के तहत सी-पेस के माध्यम से रजिस्ट्रार के पास सरकारी कंपनियों को बंद करने के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को भी आसान बना दिया है। इस संशोधन में यह प्रावधान है कि ऐसे मामलों में, केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा नियुक्त या नामांकित एक या अधिक निदेशकों के संबंध में क्षतिपूर्ति बॉन्ड कंपनी की ओर से एक अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा दिया जाएगा जो अवर सचिव के पद से नीचे नहीं होगा।

First Published - January 1, 2026 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट