अमेरिकी टेक कंपनी Apple Inc. ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता Oppo और अपने पूर्व कर्मचारी चेन शी (Chen Shi) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। Apple का आरोप है कि ओप्पो ने उसकी टीम के एक सीनियर मेंबर को नौकरी दी और उसे कंपनी के ट्रेड सीक्रेट चुराने के लिए प्रोत्साहित किया।
शिकायत के मुताबिक, चेन शी, जो एप्पल वॉच टीम में सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट थे, ने जून में कंपनी छोड़ने से पहले एप्पल की हेल्थ-सेंसिंग तकनीक से जुड़ी गोपनीय जानकारी ओप्पो के लिए जुटाई।
Apple का कहना है कि चेन शी ने अपने जाने से पहले कई तकनीकी बैठकों में हिस्सा लिया और गोपनीय रिसर्च से जुड़ी जानकारियां जुटाईं। इतना ही नहीं, नौकरी छोड़ने से तीन दिन पहले उन्होंने रात में कंपनी के प्रोटेक्टेड फोल्डर से 63 दस्तावेज डाउनलोड किए और फिर उन्हें यूएसबी ड्राइव में ट्रांसफर किया।
Also Read: RBI ने Yes Bank में SMBC को 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी, सौदे से बैंक को मजबूती मिलेगी
कंपनी का आरोप है कि शी ने अपने सहयोगियों को झूठ बताया कि वह चीन लौटकर अपने माता-पिता की देखभाल करेंगे। जबकि हकीकत में वह ओप्पो से जुड़ने की तैयारी कर रहे थे। मुकदमे में यह भी दावा किया गया है कि उन्होंने ओप्पो के हेल्थ डिवीजन के वाइस प्रेसीडेंट को मैसेज कर जानकारी साझा करने की बात कही थी।
ओप्पो ने इस मामले में कहा है कि उसने एप्पल के ट्रेड सीक्रेट का उल्लंघन नहीं किया है और वह जांच में पूरा सहयोग करेगा। कंपनी का कहना है कि अब तक ऐसी कोई बात साबित नहीं हुई है जिससे लगे कि कर्मचारी ने ओप्पो में काम करते समय एप्पल की गोपनीय जानकारी का उपयोग किया।
Apple ने पहले भी कई मामलों में अपने पूर्व कर्मचारियों और प्रतिस्पर्धियों पर गोपनीय जानकारियां चुराने का आरोप लगाया है। कंपनी का कहना है कि अगर इस तरह की गतिविधियों पर रोक नहीं लगी तो यह उसके नवाचार और भारी निवेश को नुकसान पहुंचाएगा।
यह मामला US District Court, Northern District of California (San Jose) में दर्ज किया गया है।
(- भाषा इनपुट के साथ)