facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

RBI ने Yes Bank में SMBC को 24.99% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी, सौदे से बैंक को मजबूती मिलेगी

RBI ने जापानी बैंक SMBC को Yes Bank में 24.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है, जिससे बैंक को विदेशी निवेश और वित्तीय मजबूती का बड़ा सहारा मिलेगा।

Last Updated- August 23, 2025 | 5:03 PM IST
Yes Bank
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank ने शनिवार को ऐलान किया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जापानी बैंक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) को बैंक में 24.99 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी 22 अगस्त, 2025 को जारी एक पत्र के जरिए दी गई और यह एक साल तक वैध रहेगी। Yes Bank ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी, जिसमें बताया गया कि SMBC को इस सौदे के बाद बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा।

इससे पहले मई 2025 में Yes Bank ने बताया था कि SMBC ने बैंक में 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से 13.19 फीसदी हिस्सेदारी और सात अन्य बैंकों—एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक—से कुल 6.81 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की योजना शामिल थी।

Also Read: Yes Bank Q1 Results: Q1 में मुनाफा ₹59% बढ़कर 801 करोड़, एसेट क्वालिटी और बैलेंस शीट में भी दिखा सुधार

RBI की शर्तें और नियम

RBI ने अपनी मंजूरी के साथ कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं। इनमें बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट, 1949, RBI की 16 जनवरी, 2023 को जारी गाइडलाइंस, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 और अन्य संबंधित कानूनों का पालन करना शामिल है। इसके अलावा, हिस्सेदारी खरीदने के बाद कुछ शेयरों पर लॉक-इन पीरियड लागू होगा और बाद के किसी भी सौदे के लिए RBI की मंजूरी जरूरी होगी। RBI ने यह भी साफ किया कि वह इस सौदे से जुड़े किसी भी पहलू पर अपने विवेक से फैसला ले सकता है।

इस सौदे को पूरा करने के लिए कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) की मंजूरी भी जरूरी है। साथ ही, मई 2025 में Yes Bank की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताए गए कुछ सामान्य शर्तों को भी पूरा करना होगा। यह सौदा न केवल Yes Bank के लिए बल्कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर में विदेशी निवेश के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। SMBC की इस हिस्सेदारी से बैंक की वित्तीय स्थिति को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

First Published - August 23, 2025 | 5:03 PM IST

संबंधित पोस्ट