भारतीय कर प्राधिकरण (ITA) ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की तरफ से अमेरिका को चुकाए गए क्लाउड सेवा शुल्क पर कर लगाने का फैसला किया है। इससे Amazon को एक बड़ी राशि का कर भुगतान करना होगा।
Amazon ने शेयर बाजार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह ITA के इस निर्णय को चुनौती देगी। हालांकि, उसने कहा कि इस अपील पर फैसला नहीं आने तक उसे एक बड़ी राशि का भुगतान करना पड़ेगा।
कंपनी ने कहा, ‘हमें ITA का फैसला मिला है जो अमेरिका को चुकाए गए क्लाउड सेवा शुल्क पर कराधान का जिक्र करता है। इस मामले का निपटारा नहीं होने तक हमें इस कर का भुगतान करना होगा जिसमें पिछले वर्षों का हिस्सा भी शामिल है।’
यह भी पढ़ें: दिग्गज टेक कंपनियां बनाम भारत
Amazon ने दावा किया कि ITA का यह निर्णय बिना किसी आधार के है और उसे अपना पक्ष सही साबित करने का भरोसा है। हालांकि, फैसला अनुकूल न होने पर कंपनी को अलग से कर व्यय का इंतजाम करना होगा।