facebookmetapixel
वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत की रफ्तार 6.8% पर नहीं रुकेगी: RBI डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताCoal India Q2FY26 Result: मुनाफा 32% घटकर ₹4,263 करोड़ रह गया, ₹10.25 के डिविडेंड का किया ऐलानLenskart IPO: चीन के सस्ते माल को चुनौती देने वाली भारतीय कंपनीAdani Group: 14% तक उछले अदाणी ग्रुप के शेयर! क्या फिर लौट आया वो सुनहरा दौर?Suzlon: मैनेजमेंट में बदलाव से शेयर का मूड सुधरा, 4% से ज्यादा उछला; 15 दिसंबर को नए CFO संभालेंगे कमानकभी 11% थी महंगाई, अब सिर्फ 4%! अर्थशास्त्रियों ने बताई 10 साल की सबसे बड़ी सफलता की कहानीकैपिटल मार्केट और बैंक ही देंगे अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: BFSI समिट में बोले KV KamathSBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2

Amazon India leadership: समीर के सामने होगी एमेजॉन का भारतीय ऑपरेशन बढ़ाने की चुनौती

सन् 1999 एमेजॉन में शामिल होने वाले समीर कुमार उस मुख्य टीम का हिस्सा था जिसने एमेजॉन इंडिया (एमेजॉन डॉट इन) की योजना बनाई और फिर साल 2013 में उसे पेश किया था।

Last Updated- September 18, 2024 | 10:25 PM IST
Samir Kumar

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने अपने 25 साल पुराने अनुभवी दिग्गज समीर कुमार को 1 अक्टूबर से कंपनी के भारतीय उपभोक्ता कारोबार का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। कुमार की पदोन्नति बीते दिनों मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद की गई है, जो बीते आठ वर्षों से एमेजॉन इंडिया का नेतृत्व कर रहे थे। कुमार की नई भूमिका पश्चिमी एशिया, दक्षिण अफ्रीका और तुर्किये में एमेजॉन के उपभोक्ता कारोबार के नेतृत्व के अतिरिक्त रहेगी।

सन् 1999 एमेजॉन में शामिल होने वाले समीर कुमार उस मुख्य टीम का हिस्सा था जिसने एमेजॉन इंडिया (एमेजॉन डॉट इन) की योजना बनाई और फिर साल 2013 में उसे पेश किया था। एमेजॉन ने 5 जून, 2013 को भारत में अपनी पहली शॉपिंग वेबसाइट की शुरुआत की थी और तब कंपनी सिर्फ किताबें बेचती थी।

मुंबई के एक छोटे से गोदाम में उसके पास करीब 100 विक्रेता थे। विक्रेता अपनी इन्वेंट्री को अपने वाहनों से गोदाम तक ले जाते थे क्योंकि तब उनके पास परिवहन की सुविधा नहीं थी। उस छोटे से गोदाम से शुरू होने वाली कंपनी के पास आज करीब 4.3 करोड़ घन फुट जगह और 12 लाख से अधिक विक्रेता हैं।

एमर्जिंग मार्केट्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा, ‘एमेजॉन के लिए भारत एक अहम प्राथमिकता बना हुआ है। हमारे पास एक मजबूत स्थानीय टीम है और उभरते बाजारों में समीर के अनुभवों के साथ हम भारत में ग्राहकों और कारोबार के लिए हमारी भविष्य की योजनाओं के बारे में और भी अधिक आशावादी हैं।’ इस बदलाव के साथ ही एमेजॉन इंडिया की नेतृत्व टीम के सदस्य सौरभ श्रीवास्तव, हर्ष गोयल, अमित नंदा और आस्था जैन अब समीर को रिपोर्ट करेंगे। किशोर थोटा सीधे अमित को ही रिपोर्ट करेंगे।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला और यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र रहे कुमार फिलहाल अपनी नई भूमिका पर मनीष तिवारी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह अपनी नई भूमिका 1 अक्टूबर से संभालेंगे और फिलहाल वह सिएटेल में हैं।

First Published - September 18, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट