facebookmetapixel
Jio Q3 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 11.3% बढ़कर ₹7,629 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में भी जबरदस्त बढ़तAbakkus Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹2,468 करोड़; देखें पूरी लिस्ट1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड के नए नियम: SEBI ने परफॉर्मेंस के हिसाब से खर्च लेने की दी इजाजतReliance Q3FY26 results: रिटेल बिजनेस में कमजोरी के चलते मुनाफा ₹18,645 करोड़ पर स्थिर, रेवेन्यू बढ़ाProvident Fund से निकासी अब और आसान! जानें कब आप अपना पूरा पैसा निकाल सकते हैं?Budget 2026: 1 फरवरी, रविवार को भी खुले रहेंगे शेयर बाजार, BSE और NSE का बड़ा ऐलानExplainer: ₹14 लाख की CTC वाला व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम में एक भी रुपया टैक्स देने से कैसे बच सकता है?SEBI का नया प्रस्ताव: बड़े विदेशी निवेशक अब केवल नेट वैल्यू से कर सकेंगे ट्रेड सेटलMarket This Week: तिमाही नतीजों से मिला सहारा, लेकिन यूएस ट्रेड डील चिंता से दबाव; सेंसेक्स-निफ्टी रहे सपाटIRFC 2.0: रेलवे से बाहर भी कर्ज देने की तैयारी, मेट्रो और रैपिड रेल में 1 लाख करोड़ का अवसर

Amazon India leadership: समीर के सामने होगी एमेजॉन का भारतीय ऑपरेशन बढ़ाने की चुनौती

सन् 1999 एमेजॉन में शामिल होने वाले समीर कुमार उस मुख्य टीम का हिस्सा था जिसने एमेजॉन इंडिया (एमेजॉन डॉट इन) की योजना बनाई और फिर साल 2013 में उसे पेश किया था।

Last Updated- September 18, 2024 | 10:25 PM IST
Samir Kumar

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने अपने 25 साल पुराने अनुभवी दिग्गज समीर कुमार को 1 अक्टूबर से कंपनी के भारतीय उपभोक्ता कारोबार का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। कुमार की पदोन्नति बीते दिनों मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद की गई है, जो बीते आठ वर्षों से एमेजॉन इंडिया का नेतृत्व कर रहे थे। कुमार की नई भूमिका पश्चिमी एशिया, दक्षिण अफ्रीका और तुर्किये में एमेजॉन के उपभोक्ता कारोबार के नेतृत्व के अतिरिक्त रहेगी।

सन् 1999 एमेजॉन में शामिल होने वाले समीर कुमार उस मुख्य टीम का हिस्सा था जिसने एमेजॉन इंडिया (एमेजॉन डॉट इन) की योजना बनाई और फिर साल 2013 में उसे पेश किया था। एमेजॉन ने 5 जून, 2013 को भारत में अपनी पहली शॉपिंग वेबसाइट की शुरुआत की थी और तब कंपनी सिर्फ किताबें बेचती थी।

मुंबई के एक छोटे से गोदाम में उसके पास करीब 100 विक्रेता थे। विक्रेता अपनी इन्वेंट्री को अपने वाहनों से गोदाम तक ले जाते थे क्योंकि तब उनके पास परिवहन की सुविधा नहीं थी। उस छोटे से गोदाम से शुरू होने वाली कंपनी के पास आज करीब 4.3 करोड़ घन फुट जगह और 12 लाख से अधिक विक्रेता हैं।

एमर्जिंग मार्केट्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा, ‘एमेजॉन के लिए भारत एक अहम प्राथमिकता बना हुआ है। हमारे पास एक मजबूत स्थानीय टीम है और उभरते बाजारों में समीर के अनुभवों के साथ हम भारत में ग्राहकों और कारोबार के लिए हमारी भविष्य की योजनाओं के बारे में और भी अधिक आशावादी हैं।’ इस बदलाव के साथ ही एमेजॉन इंडिया की नेतृत्व टीम के सदस्य सौरभ श्रीवास्तव, हर्ष गोयल, अमित नंदा और आस्था जैन अब समीर को रिपोर्ट करेंगे। किशोर थोटा सीधे अमित को ही रिपोर्ट करेंगे।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला और यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र रहे कुमार फिलहाल अपनी नई भूमिका पर मनीष तिवारी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह अपनी नई भूमिका 1 अक्टूबर से संभालेंगे और फिलहाल वह सिएटेल में हैं।

First Published - September 18, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट