facebookmetapixel
बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साक्षात्कार में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंडग्लोबल एडटेक फर्म XED 1.2 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए गिफ्ट सिटी में पहला आईपीओ लाने को तैयारअंडमान, बंगाल और सौराष्ट्र बेसिन में डीपवॉटर मिशन के तहत बड़े पैमाने पर ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारीबाजार हलचल: सुस्ती के बीच आईपीओ की तैयारी में टाटा कैपिटल, Nifty-50 जा सकता है 25 हजार के पारIndia-EU FTA: 8 सितंबर से वार्ता का 13वां दौर होगा शुरू, गतिरोध खत्म करने को लेकर राजनीतिक दखल की संभावना

Amazon India leadership: समीर के सामने होगी एमेजॉन का भारतीय ऑपरेशन बढ़ाने की चुनौती

सन् 1999 एमेजॉन में शामिल होने वाले समीर कुमार उस मुख्य टीम का हिस्सा था जिसने एमेजॉन इंडिया (एमेजॉन डॉट इन) की योजना बनाई और फिर साल 2013 में उसे पेश किया था।

Last Updated- September 18, 2024 | 10:25 PM IST
Samir Kumar

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी एमेजॉन ने अपने 25 साल पुराने अनुभवी दिग्गज समीर कुमार को 1 अक्टूबर से कंपनी के भारतीय उपभोक्ता कारोबार का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। कुमार की पदोन्नति बीते दिनों मनीष तिवारी के इस्तीफे के बाद की गई है, जो बीते आठ वर्षों से एमेजॉन इंडिया का नेतृत्व कर रहे थे। कुमार की नई भूमिका पश्चिमी एशिया, दक्षिण अफ्रीका और तुर्किये में एमेजॉन के उपभोक्ता कारोबार के नेतृत्व के अतिरिक्त रहेगी।

सन् 1999 एमेजॉन में शामिल होने वाले समीर कुमार उस मुख्य टीम का हिस्सा था जिसने एमेजॉन इंडिया (एमेजॉन डॉट इन) की योजना बनाई और फिर साल 2013 में उसे पेश किया था। एमेजॉन ने 5 जून, 2013 को भारत में अपनी पहली शॉपिंग वेबसाइट की शुरुआत की थी और तब कंपनी सिर्फ किताबें बेचती थी।

मुंबई के एक छोटे से गोदाम में उसके पास करीब 100 विक्रेता थे। विक्रेता अपनी इन्वेंट्री को अपने वाहनों से गोदाम तक ले जाते थे क्योंकि तब उनके पास परिवहन की सुविधा नहीं थी। उस छोटे से गोदाम से शुरू होने वाली कंपनी के पास आज करीब 4.3 करोड़ घन फुट जगह और 12 लाख से अधिक विक्रेता हैं।

एमर्जिंग मार्केट्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा, ‘एमेजॉन के लिए भारत एक अहम प्राथमिकता बना हुआ है। हमारे पास एक मजबूत स्थानीय टीम है और उभरते बाजारों में समीर के अनुभवों के साथ हम भारत में ग्राहकों और कारोबार के लिए हमारी भविष्य की योजनाओं के बारे में और भी अधिक आशावादी हैं।’ इस बदलाव के साथ ही एमेजॉन इंडिया की नेतृत्व टीम के सदस्य सौरभ श्रीवास्तव, हर्ष गोयल, अमित नंदा और आस्था जैन अब समीर को रिपोर्ट करेंगे। किशोर थोटा सीधे अमित को ही रिपोर्ट करेंगे।

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला और यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र रहे कुमार फिलहाल अपनी नई भूमिका पर मनीष तिवारी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वह अपनी नई भूमिका 1 अक्टूबर से संभालेंगे और फिलहाल वह सिएटेल में हैं।

First Published - September 18, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट