facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

Go First की सभी उड़ानें 30 मई तक रद्द, मिलेगा पूरा रिफंड

Last Updated- May 27, 2023 | 12:10 PM IST
Go First flights to remain cancelled till May 30, full refund to be issued
PTI

गो फर्स्ट ने शनिवार को घोषणा की कि उसकी सभी उड़ाने 30 मई तक रद्द रहेगी और यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। गो फर्स्ट ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।

गो फर्स्ट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘हमें आपको यह सूचित करने के लिए खेद है कि परिचालन संबंधी कारणों से, 30 मई, 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। उड़ान रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।’

गो फर्स्ट ने एक पत्र में बताया कि जल्द ही फुल रिफंड पेमेंट के ऑरिजनल मेथड के रूप में रीलीज कर दी जाएगी। कंपनी ने पत्र में आगे कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि उड़ान रद्द होने से आपकी यात्रा की योजना बाधित हो सकती है और हम हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पत्र में कहा गया है, ‘जैसा कि आप जानते हैं, कंपनी ने तत्काल समाधान और ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए एक आवेदन दायर किया है, हम जल्द ही बुकिंग फिर से शुरू कर पाएंगे। हम आपके धैर्य के लिए शुक्रगुज़ार हैं।’

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बुधवार को गो फर्स्ट को ऑपरेशन को फिर से स्थाई रूप से शुरू करने के लिए एक व्यापक पुनर्गठन योजना प्रस्तुत करने की सलाह दी।

DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गो फर्स्ट ने 8 मई को जारी कारण बताओ नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया प्रस्तुत की है, जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए एक व्यापक पुनर्गठन योजना तैयार करने और उसे प्रस्तुत करने के लिए अधिस्थगन अवधि का उपयोग करने की अनुमति दी जा सकती है।

First Published - May 27, 2023 | 12:10 PM IST

संबंधित पोस्ट