facebookmetapixel
‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएंमिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफरUS टैरिफ से मुश्किल में इंडियन ऑटो पार्ट्स, मारुति सुजूकी MD ने बताई राह3, 5, 8 या 10 साल: SIP से कितने साल में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, 15 साल के चार्ट से समझें

Akasa Air खरीदेगी चार और बोइंग 737 मैक्स विमान, साल के अंत तक भरेगी इंटरनेशनल उड़ान

कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अपनी विस्तार योजनाओं के तहत वह इस साल तीन अंक में (यानी 100 से अधिक) विमानों का ऑर्डर देगी।

Last Updated- June 21, 2023 | 5:01 PM IST
Akasa Air

एयरलाइन कंपनी अकासा एयर चार और बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि अपनी विस्तार योजनाओं के तहत वह इस साल तीन अंक में (यानी 100 से अधिक) विमानों का ऑर्डर देगी। कंपनी ने बताया कि ये चार विमान 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर के अतिरिक्त हैं। यह घोषणा पेरिस एयर शो के दौरान की गई।

विमानन कंपनी ने बयान में कहा, “ये चार विमान पहले से ही दिए गए 72 विमानों के ऑर्डर से अलग हैं, जिससे कुल विमानों की संख्या 76 हो गई है, जिनमें 23 737-8 और 53 उच्च क्षमता वाले 737-8-200 विमान हैं।” कंपनी ने कहा, “अकासा एयर का लक्ष्य 2023 के अंत तक अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने का है।”

अकासा एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने कहा कि कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन में सहयोग के लिए चार और बोइंग 737-8 जोड़ने को लेकर बहुत उत्साहित है। इसके साथ ही 72 विमानों के कंपनी के शुरुआती ऑर्डर की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। ये विमान अगले चार साल में मिलेंगे।

First Published - June 21, 2023 | 5:01 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट