facebookmetapixel
परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टी

Akasa Air ने 8 मार्गों पर बंद की उड़ान

पायलटों के इस्तीफे के बाद आकाश एयर ने सेवाओं में कटौती की

Last Updated- October 04, 2023 | 9:37 PM IST
DGCA again sent show cause notice to Akasa Air, strictness on delay in operation manual amendment DGCA ने Akasa Air को फिर भेजा कारण बताओ नोटिस, संचालन मैनुअल संशोधन में देरी पर सख्ती

जुलाई से पायलटों के लगातार इस्तीफा देने के बाद से अब विमानन कंपनी आकाश एयर ने 10 मार्गों पर अपनी सेवाएं कम कर दी हैं और आठ मार्गों पर उड़ानें बंद कर दी हैं। बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा देखे गए एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम के आंकड़ों के अनुसार, विमानन कंपनी की साप्ताहिक सेवाएं जून के 945 से कम हो कर अक्टूबर में 754 हो गई है।

विमानन कंपनी फिलहाल 34 मार्गों पर उड़ानें संचालित करती है। जून से अक्टूबर के बीच आकाश एयर ने अहमदाबाद-कोच्चि, अहमदाबाद-हैदराबाद, अहमदाबाद-पुणे, बेंगलूरु-हैदराबाद, बेंगलूरु-चेन्नई, कोच्चि-हैदराबाद, गोवा-लखनऊ और गोवा-हैदराबाद मार्ग पर परिचालन बंद कर दिया है।

जुलाई से सितंबर तक विमानन कंपनी के कुल 43 पायलटों ने अपनी अनिवार्य नोटिस अवधि को पूरा किए बिना प्रतिद्वंद्वी कंपनी में शामिल हो गए। पायलटों को छह महीने से एक साल तक की अनिवार्य नोटिस अवधि पूरी करनी थी। फिलहाल विमानन कंपनी ने मुआवजे की मांग करते हुए इन 43 पायलटों में से 5 के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

आकाश एयर के एक प्रवक्ता ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि विमानन कंपनी ने अपने नेटवर्क को तर्कसंगत बनाया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह अपने ग्राहकों को उच्चतम स्तर की परिचालन विश्वसनीयता प्रदान कर सके।

उन्होंने कहा, ‘विश्वसनीय होने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता लगातार बनी हुई है। इसका मतलब है कि हमने कम उड़ान भरने और अल्पावधि में अपने ग्राहकों को अधिक विश्वसनीय नेटवर्क प्रदान करने का विकल्प चुना है।

First Published - October 4, 2023 | 9:37 PM IST

संबंधित पोस्ट