facebookmetapixel
‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवाचीनी कंपनियों की एंट्री की आशंका से बिजली उपकरण कंपनियों के शेयरों में दबाव, दो दिन में भारी गिरावटPre IPO Placement में लौटा दम, 2025 में पिछले साल की तुलना में दोगुनी से ज्यादा रकम जुटाईक्विक कॉमर्स की जंग में इटर्नल आगे, जोखिम पर बेहतर रिटर्न के साथ बना ब्रोकरेज का पसंदीदा दांव

एयरटेल ने 2021 में घोषित कॉरपोरेट ढांचा लिया वापस

Last Updated- December 11, 2022 | 10:26 PM IST

दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने कॉरपोरेट ढांचा वापस लेने का ऐलान किया है, जिसकी घोषणा कंपनी ने अप्रैल 2021 में की थी। स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी सूचना में भारती एयरटेल ने कहा है कि वह मौजूदा कॉरपोरेट ढांचा बनाए रखेगी और डीटीएस के परिचालन का विलय एयरटेल के साथ करने की योजना पर आगे बढ़ रही है।
कंपनी ने कहा, भारत सरकार की तरफ से घोषित दूरसंचार क्षेत्र में सुधार के पैकेज ने इस क्षेत्र के परिदृश्य को खासा मजबूत बनाया है और उद्योग के लिए निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा है। वहीं लाइसेंस का फ्रेमवर्क भी सरल हुआ है। मजबूत बैलेंस शीट व 5जी के लिए तैयार नेटवर्क के साथ भारती एयरटेल बढ़त के उभरते मौकों में आक्रामकता के साथ निवेश के लिए तैयार है जो भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था उपलब्ध करा रही है।

भारती एयरटेल ने कहा कि मौजूदा ढांचा उभरते मौकों का वित्त पोषण करेगा। एयरटेल के निदेशक मंडल का मानना है कि कंपनी का मौजूदा कॉरपोरेट ढांचा इन मौकों के वित्त पोषण के लिए पर्याप्त है और यह एयरटेल के डिजिटल कारोबार को आगे बढ़ाते रहेगा। इसलिए नए कॉरपोरेट ढांचे की योजना वापस ली जा रही है, जिसका ऐलान कंपनी ने अप्रैल 2021 में किया था।
कंपनी ने कहा, संशोधित योजना के तहत कंपनी (जिसे बोर्ड ने मंजूरी दी थी) अपनी पूर्ण स्वामित्व वालीसहायक टेलीसोनिक नेटवक्र्स लिमिटेड का विलय करेगी, जिससे उसकी फाइबर परिसंपत्तियां एयरटेलके साथ एकीकृत हो जाएगी। इसके अतिरिक्त नेटल इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड का विलय भी एयरटेल के साथ होगा। जैसा कि पहले बताया गया था, कंपनी डीटीएच कारोबार (भारती टेलीमीडिया) को अपने दायरे में ले लेगी। कंपनी का कारोबार चार अहम वर्टिकल में वर्गीकृत रहेगा – इंडिया, डिजिटल, इंटरनैशनल और इन्फ्रास्ट्रक्चर।

First Published - January 4, 2022 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट