facebookmetapixel
Stock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड

तेजी से बढ़ रहे AIआधारित सौदे : डेलापोर्ट

विप्रो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी थिएरी डेलापोर्ट ने मांग के माहौल, परामर्श पर ध्यान केंद्रित करने और एआई आधारित सौदों के बारे में आयुष्मान बरुआ से बातचीत की।

Last Updated- July 18, 2023 | 10:24 PM IST
AI-based deals growing rapidly: Delaporte

हाल ही में विप्रो ने कहा है कि ग्राहकों के तेजी से दांव लगाने के कारण वह अगले तीन वर्षों के दौरान आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) में एक अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी अपनी परामर्श कवायद भी मजबूत कर रही है क्योंकि आर्थिक मंदी के दौरान रणनीति मायने रखती है।

विप्रो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी थिएरी डेलापोर्ट ने मांग के माहौल, परामर्श पर ध्यान केंद्रित करने और एआई आधारित सौदों के बारे में आयुष्मान बरुआ से बातचीत की। संपादित अंशः

दूसरी तिमाही और उसके बाद क्या आप ग्राहकों के निर्णय लेने के चक्र में कोई प्रगति देख रहे हैं?

प्रवृत्ति अभी काफी स्थिर है। मैं दूसरी तिमाही में पहली तिमाही के मुकाबले कोई खास बदलाव नहीं देख रहा हूं। मुझे लगता है कि हम अनिश्चितता के समान बाजार में हैं मगर आगे किसी तरह की कोई गिरावट नहीं होने वाली है।

-2 फीसदी से +1 फीसदी के हमारे राजस्व से पता चलता है कि पिछली तिमाही से सुधार हुआ है, लेकिन मैं अभी यह नहीं कह सकता हूं कि परिवर्तन टिकाऊ है या नहीं।

क्या आप संगठनात्मक संरचना को चार वैश्विक व्यापार लाइनों (जीबीएल) में बदलने की जरूरत को संक्षेप में बता सकते हैं?

करीब 30 वर्षों के बाद हमने संगठन को एक मैट्रिक्स में बदल दिया। इसमें बाजार की जरूरतें एक तरफ और हमारी वैश्विक व्यापार रेखा दूसरी तरफ थी। हम करीब ढाई वर्षों से इसी मॉडल पर चल रहे हैं। यह विप्रो के इतिहास में पहली बार था कि हम ऐसा मॉडल बना रहे थे।

मुझे लगा कि केवल दो वैश्विक कारोबारों के साथ इस मॉडल को सरल रखने की जरूरत है। चूंकि यह मॉडल जनवरी 2021 में दो वैश्विक कारोबारों के साथ शुरू किया गया, इसलिए इसमें अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और यह बड़े हो गए हैं। साथ ही हमारा बाजार में परिपक्व हो गया है।

Also read: RIL Stocks: नए ऑल-टाइम हाई पर रिलायंस के शेयर, M-cap 19.1 लाख करोड़ रुपये

क्या मॉडल का मतलब परामर्श पर अधिक ध्यान देना है?

हां, अगर आप सच में अपने ग्राहकों के साथ रणनीतिक विमर्श करना चाहते हैं तो परामर्श जरूरी है। यदि आप जटिल ऐंड टू ऐंड परिवर्तन सौदे बनाने में सक्षम होना चाहते हैं तो परामर्श क्षमताओं की जरूरत होगी। पिछले कुछ वर्षों में हमारा परामर्श व्यवसाय बहुत मजबूत हुआ है।

हमने सुरक्षा क्षेत्र में कैपको, राइजिंग, एडजाइल और संचार क्षेत्र में कन्वर्जेंस एक्सेलेरेशन सॉल्यूशंस (सीएस समूह) का अधिग्रहण किया है। आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे।

बड़े संभावित सौदों की क्या स्थिति है? क्या आपको लगता है कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सौदों में तेजी आएगी?

हां, हम अपने संभावित सौदों को देख रहे है। एआई आधारित सौदों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। किसी ग्राहक के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है जिस पर एआई से जुड़ी बातचीत न हो। उन सभी के मन में यह बात है। बड़े सौदों की बात करें तो करीब तीन साल पहले विप्रो बमुश्किल इस क्षेत्र में थी।

लेकिन, पिछले तीन वर्षों में हम बड़े सौदों के लिए एक टीम बनाई है जो ऐसे सौदों को तैयार करते हैं। हम अधिक सक्रिय होने और कुछ परिवर्तनकारी विचारों के साथ ग्राहकों के पास जाने के लिए खाता अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। इससे बड़े सौदों की एक मजबूत संभावना तैयार हुई है।

Also read: L&T Technology Q1 result: नेट प्रॉफिट 13 फीसदी बढ़कर 311.1 करोड़ रुपये पर पहुंचा

इस वित्त वर्ष आपके अधिग्रहण की रणनीति क्या होगी?

हमारी रणनीति वही है जो हमने अक्टूबर 2020 में बनाई थी। अधिग्रहण हमारी रणनीति का एक हिस्सा है। यह रणनीतिक इरादे के परिणाम के रूप में आता है। इसलिए जब हम अधिग्रहण के लिए जाते हैं तो इसमें संख्या का महत्व और केवल स्केल हासिल करना मकसद नहीं रहता है।

इसमें बाजार या उद्योग के दृष्टिकोण या फिर तकनीक के दृष्टिकोण से रणनीति भूमिका होती है। हम पिछले तीन वर्षों में किए गए 12 अधिग्रहण के बाद इसी तरह आगे बढ़ रहे हैं।

First Published - July 18, 2023 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट