इंजीनियरिंग सेवा कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का शुद्ध लाभ जून में समाप्त पहली तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 311.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, लेकिन क्रमिक आधार पर यह 8.5 फीसदी कम है।
कंपनी का परिचालन राजस्व इस अवधि में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 14.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें हाल में अधिग्रहीत नेक्स्ट जेन कम्युनिकेशन फर्म स्मार्ट वर्ल्ड ऐंड कम्युनिकेशन का राजस्व शामिल है।
कंपनी का एबिटा मार्जिन क्रमिक आधार पर 70 आधार अंक व सालाना आधार पर 20 आधार अंक घटकर 17.2 फीसदी रहा।